जान बचाने बाघ से भिड़ा बुजुर्ग, हुआ गंभीर घायल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: जंगल में मवेशियों को चराने ले गये और हाथ में लाठी लेकर रखवाली कर रहे एक बुर्जुग चरवाह पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया। लेकिन 76 वर्षीय बुजुर्ग भयभीत न होते हुए अपने साहस का परिचय देते हुए सीधे बाघ से भीड़ गया। कुछ देर तक चली जानलेवा लड़ाई में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाघ जंगल में भाग गया। घटना के बाद गंभीर घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना अहेरी तहसील के कमलापुर वनपरिक्षेत्र कार्यालय के चिरेपल्ली गांव के जंगल में घटी। घायल चरवाह का नाम शिवराम गोसाई बामनकर है।
जानकारी के अनुसार, शिवराम गोसाई बामनकर सुबह खांदला गांव के मवेशियों को चराने जंगल में लेकर गया था। इसी दौरान राजाराम उपक्षेत्र के चिरेपल्ली बीट में घात लगाए बैठे बाघ ने धावा बोला। शिवराम ने डटकर मुकाबला किया और काफी देर तक झुंझते रहे। अंत में बाघ को हार मानकर भागना पड़ा। हालांकि इस दौरान शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान अवस्था में जैसे-तैसे गांव पहुंचे। उनके शरीर पर कई गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने गांव पहुंचकर परिजनों और नागरिकों को घटना की पूरी आपबीती सुनाई।
तत्पश्चात उन्हें तुरंत राजाराम स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अहेरी के उपजिला अस्पताल रेफर किया गया। 76 वर्षीय बुजुर्ग शिवराम ने बाघ से दो-दो हाथ कर उसकी जानलेवा झपट को विफल कर दिया। इधर जख्मी शिवराम बामनकर को वन विभाग से तत्काल आर्थिक मदद दी जाए, ऐसी मांग उनकी बेटी वनिता गजानन बामनकर ने कमलापुर वनक्षेत्र अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है।
ये भी पढ़े: चावल का सौदा कर 1 करोड़ लेकर फरार, 1 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
इधर अहेरी तहसील के आलापल्ली–वेलगुर मार्ग पर बुधवार को सुबह बीच सड़क पर बाघ ने एक भैंस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एक तरफ बुजुर्ग चरवाह पर हमला तो दूसरी ओर भैंस पर हमला करने की घटना से कमलापुर क्षेत्र के नागरिकों में बाघ की दहशत निर्माण हो गयी है।