गोवंश तस्करी का भंड़ाफोड़
Gadchiroli News: कोरची पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों को बेतकाठी से बोरी के दौरान अवैध तरीके से गोवंश की तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र बेडगांव व पुलिस थाने कोरची के अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रुप से 26 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए गोवंश तस्करी करने वाले ट्रक समेत 23 लाख 78 हजार रुपयों का माल कोरची तहसील के बोरी गांव समीप जब्त किया। वहीं पुलिस ने 26 गोवंश को जीवनदान भी दिया।
इस मामले में गोवंश की तस्करी करनेवाले 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों के नाम नागपुर निवासी अरबाज कुरेशी, मोहम्मद झईद मो।जावेद, शेख भोलु, अजय चौधरी, संजय पानसे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरची पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों को बेतकाठी से बोरी मार्ग से अवैध तरीके से गोवंश तस्करी होने की गुप्त जानकारी मिली थी।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस सहायता केंद्र बेडगांव व कोरची पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए बोरी समीप गोवंश तस्करी करनेवाले एम. एच. -40 सीटी -7892 ट्रक को पकड़ा। इसी के साथ पायलेटींग करने वाली फोर व्हीलर फ्रोन्क्स एम. एच. -31 जीए -0313 क्रमांक की कार समेत कुल 23 लाख 78 हजार रुपयों का माल जब्त किया।
ये भी पढ़े: राकांपा यवतमाल में बना रही अपनी पैठ, अजित पवार की मौजूदगी में होगा विभिन्न दलों का भव्य पक्षप्रवेश
कोरची पुलिस थाने में आरोपी अरबाज कुरेशी, मोहम्मद झईद मो।जावेद, शेख भोलु, अजय चौधरी, संजय पानसे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं सभी गोवंश को लाखनी के गराडा में स्थित ज्ञान फाउंडेशन गौशाला में भेजकर जीवनदान दिया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज, उपविभागीय अधिकारी रविंद्र भोसले के मार्गदर्शन में कोरची पुलिस थाने व बेडगांव सहायता केंद्र के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने की। मामले की अधिक जांच पुलिस सहायता केंद्र बेडगांव के दिनेश खोटेले कर रहे है।