
बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ (सौजन्य-नवभारत)
Battery Theft Gang: गड़चिरोली पुलिस के संरक्षण में जिले के दुर्गम और अतिदुर्गम इलाकों में बड़े पैमाने पर मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से मोबाइल टावरों की बैटरियों की चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गड़चिरोली नीलोत्त्पल ने स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी)को इन अपराधों का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।
उनके आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने कुशलता से जांच करते हुए विभिन्न स्थानों से मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वाहन चालक आलापल्ली निवासी गोविंद खंडेलवार (19), गडचिरोली के नेहरू वार्ड निवासी उमेश मनोहर इंगोले (38), अहेरी निवासी तिरुपति व्यंकैया दासरी (38) का समावेश होकर इस मामले में अन्य दो लोगों का समावेश है।
पुलिस ने आरोपियों से बैटरी बिक्री से प्राप्त 2 लाख रुपये नकद, 3 लाख रूपये कीमत का चोरी का पिकअप वाहन समेत अन्य सामग्री ऐसा कुल 5 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक एम. रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिक मधीरा, अपर पुलिस अधीक्षक गोकुल राज जी. के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अरुण फेगड़े के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक भगतसिंह दुलत, पुलिस उपनिरीक्षक विकास चव्हाण, इंगोले, पुलिस कर्मचारी सतीश कट्टीवार, राजू पंचफुलीवार, शिवप्रसाद करमे, श्रीकांत बोइना, धनंजय चौधरी, दीपक लोणारे, गणेश वाकडोतपवार, सुजाता ठोंबरे आदि ने की।
गड़चिरोली जिले के संवेदनशील क्षेत्र में बसे कांदोडी, गुरजा, येमली, राजाराम खांदला, तलवाड़ा, ताडगांव और वेदमपल्ली गांवों में मोबाइल टावर बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इन घटनाओं पर नजर रखते हुए पिछले 15 दिनों से पुलिस की टीम गुप्त निगरानी कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन को रात के समय संदिग्ध रूप से टावर वाले गांवों में घूमते हुए देखा गया।
यह भी पढ़ें – MD Drugs: वडाली ब्रिज पर पुलिस का जाल, 2 तस्कर गिरफ्तार, अमरावती से नागपुर तक फैला खतरनाक नेटवर्क
गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक आलापल्ली निवासी गोविंद खंडेलवार (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि, यह वाहन भी चोरी का है, और उसी वाहन का उपयोग कर उसने अपने साथी उमेश मनोहर इंगोले और अन्य दो लोग मिलकर मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी की थीं। वहीं आरोपियों ने चोरी की गई अहेरी निवासी तिरुपति दासरी को बेची और दासरी ने कागजनगर निवासी याकूब शेख को बेचने की जानकारी सामने आयी।
जांच के दौरान आरोपियों ने अहेरी पुलिस थाना क्षेत्र में 2, पुलिस उपपुलिस थाना क्षेत्र में 2, येमली बुर्गी थाना क्षेत्र में 2, राजाराम (खांदला) थाना क्षेत्र में 1 और ताडगांव थाना क्षेत्र में 1 चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा चंद्रपुर जिले के गोंडपिपरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। इस प्रकार कुल 9 अपराध उजागर हुए हैं। वर्तमान में सभी आरोपी येमली बुर्गी पुलिस थाने में दर्ज अपराध के तहत गिरफ्तार हैं। और आगे की जांच गडचिरोली पुलिस द्वारा की जा रही है।






