बिजली के खंभों पर लटक रहे बैनर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: व्यवसायी संस्था, दुकानदार आपल्या दुकान व संस्था की नागरिकों को जानकारी हो, इसलिए शहर में विज्ञान द्वारा प्रचार करते है। इसके लिए विभिन्न खुली जगह पर बैनर, पोस्टर लगाएं जाते है। लेकिन यह पोस्टर, बैनर लगाते समय जानलेवा जगह भी छोड़ी नहीं जाती है।
शहर समेत जिले के अनेक क्षेत्र में बिजली खंभों पर ऐसे विज्ञापन के पोस्टर, शुभेच्छा बैनर लटकाएं दिखाई देते है। त्योहार, उत्सव के उपलक्ष्य में बिजली खंभों पर झंडे और पताकाएं लगाई जाती है। बिजली खंभों पर पोस्टर, बैनर लगाते समय जान भी जा सकती है। लेकिन महावितरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
गड़चिरोली शहर समेत तहसील के गांवों में महावितरण द्वारा बिजली आपूर्ति के लिए तथा पथदीप लगाने के लिए बिजली खंभे लगाए है। लेकिन इन बिजली खंभों का उपयोग फिलहाल विज्ञापन के लिए किया जा रहा है। अनेक बिजली खंभों पर विज्ञापन के पोस्टर, शुभकामनाएं बैनर लटकते नजर आते है।
इतना ही नहीं सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा तथा उत्सव के दौरान अनेक सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा बिजली खंभों पर झंडे लटकाएं जाते है। बिजली खंभों पर के बिजली तारों से हमेशा बिजली प्रवाह शुरू रहता है। ऐसे समय बिजली खंभों पर चढ़कर विज्ञापन के फलक, पताकाएं लगाना जानलेवा हो सकता है। महावितरण की ओर से बिजली खंभों को स्पर्श न करे, ऐसा आह्वान किया जाता है।
ये भी पढ़े: ग्रापं कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, मोर्चा और बेमियादी धरणा की तैयारी
लेकिन इस ओर अनदेखी करते हुए नागरिक शहर के बिजली खंभों पर बैनर, झंडे, फलक, पोस्टर लगाते है। इस पर नकेल कसने के लिए महावितरण उचित उपाययोजना कर कार्रवाई करना आवश्यक है। शहर के प्रमुख मार्गों पर स्थित बिजली खंभों पर इस तरह के बैनर, पोस्टर, फलक बड़े पैमाने पर लटके दिखाई देते है। इस ओर महावितरण के साथ ही नगर परिषद प्रशासन को भी ध्यान देने की जरूरत है।
उत्सव, त्योहार के मद्देनजर कुछ सामाजिक, धार्मिक संगठन, उत्सव समिति द्वारा सड़क पर झंडे, बैनर व पताकाएं बांधकर परिसर को सुशोभित किया जाता है। लेकिन अनेक जगह सड़क के दोनों छोर पर स्थित बिजली खंभों के साथ बिजली तारों पर भी पताकाएं लटकाई जाती है। इस तरह का कार्य रात के दौरान किया जाता है। जिसके चलते वह किसी के नजर नहीं आता है। बिजली तारों पर पताकाएं लटकाना जानलेवा बन सकता है. लेकिन इस ओर संबंधित विभाग की अनदेखी हो रही है।