नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण (सौजन्य-नवभारत)
गड़चिरोली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गड़चिरोली की कमान संभाली है। जब से सीएम ने गड़चिरोली की सत्ता संभाली है तब से गड़चिरोली जिले का हुलिया बदल गया है। अब एक और खबर सामने आ रही है, जिसमें गड़चिरोली जिले के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर लिया है। गड़चिरोली जिले में 38 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, जो कि गड़चिरोली के हालात सुधरने की ओर इशारा कर रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गड़चिरोली के तीन इनामी नक्सली विक्रम उर्फ संदीप तुलावी (40), नीलाबाई उर्फ अनुसाया उइके (55) और वसंती उर्फ दुल्लो हिदामी (36) ने गड़चिरोली पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘संदीप तुलावी और अनसुया उइके पर 16-16 लाख रुपये का इनाम था, जबकि दुल्लो हिदामी पर छह लाख रुपये का इनाम था।” उन्होंने बताया कि 2022 से गड़चिरोली में 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 20 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। गड़चिरोली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा, ‘‘आत्मसमर्पण करने वाले और मुख्यधारा में शामिल होने वालों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।”
सीवाईपीसी/डीवीसीएम/उपकमांडर कंपनी क्रं. 10 विक्रम उर्फ मंगलसिंह उर्फ संदीप सहागु तुलावी और पीपीसीएम/सी-सेक्शन कमांडर कंपनी क्र. 10 वसंती ऊर्फ सुरेखा उर्फ दुल्लो राजू हिडामी वरिष्ठ कैडर के नक्सल दंपत्ति है। आत्मसमर्पित वरिष्ठ नक्सली विक्रम तुलावी का करीब 14 हिसंक वारदातों में समावेश होकर इनमें 5 मुठभेड़, 3 आगजनी और 6 अन्य अपराधों का समावेश है।
वहीं पत्नी वसंती के खिलाफ 1 मुठभेड़ का मामला दर्ज होकर वसंती को अन्य हिसंक अपराधों में समावेश होने की जांच पड़ताल जारी है। वहीं नीलाबाई के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच पड़ताल जारी है। सरकार द्वारा विक्रम तुलावी पर 16 लाख रुपये और नीलाबाई उईके पर 16 लाख तथा विक्रम की पत्नी वंसती हिडामी पर 6 लाख रुपयों का इनाम रखा गया था।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जिला पुलिस दल द्वारा तीव्र रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाए जाने के कारण अब तक करीब 699 नक्सलियों ने जिला पुलिस दल के सामने आत्मसमर्पण किया है। वहीं वर्ष 2022 से लेकर अब तक कुल 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। वहीं शुरू वर्ष में 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर अहिंसा का मार्ग अपनाया है।
आत्मसमर्पण कराने की कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक संदीप पाटिल, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल और सीआरपीएफ के 191 बटालियन के कमांडेंट सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में की गई।