
गड़चिरोली. जिले की चामोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले ठाकरी, रामनगट्टा गांव परिसर में गाज गिरने से 2 बकरियों की मृत्यु हो गयी. वहीं 10 बकरिया गंभीर रूप से घायल होने की घटना दो दिन पहले घटी. इस घटना से किसानों का भारी नुकसान हुआ था.
29 जुलाई को दोपहर के समय बारिश ने दस्तक दी. इसी बीच गाज गिरने से दिवाकर मादासवार की मालिकाना 1 व येनया वर्धलवार की मालिकाना 1 ऐसे दो बकरियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं विजय आचेवार के 2, तिरूपति बहिरेवार की 5, सुखबाई दूम्मनवार की 2 और येनया वर्धलवार की मालिकाना 2 ऐसे कुल 10 बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पटवारी मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. इस घटना से संबंधित किसानों का लाखों रूपयों का नुकसान हुआ है. जिससे नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करें, ऐसी मांग परिसर के नागरिकों ने की है.






