(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
पुणे : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले और चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को चुनाव उड़न दस्ते ने बारामती शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता के ऑटोमोबाइल शोरूम की तलाशी ली। अधिकारियों ने सोमवार देर रात यह तलाशी ली हालांकि इस दौरान वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
युगेंद्र पवार राज्य विधानसभा चुनावों में पुणे जिले की बारामती सीट पर अपने चाचा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (राकांपा) को चुनौती दे रहे हैं। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार के शरयू मोटर्स शोरूम की सोमवार देर रात तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ज्ञात हो कि श्रीनिवास पवार अजित पवार के छोटे भाई हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
इस संबंध में पुणे के आयुक्त सुहास दिवासे ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक शिकायत के आधार पर निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने शोरूम की तलाशी ली लेकिन उसे यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उप-मंडलीय अधिकारी वैभव नवाडकर ने बताया कि बारामती निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष को एक शिकायत मिली थी जिसके आधार पर उड़न दस्ते ने सोमवार रात शोरूम की तलाशी ली। नवाडकर ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक नियमित जांच थी।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक शिकायत मिलने के बाद अजित पवार के चुनाव प्रभारी किरण गुजर के चुनाव कार्यालय की भी तलाशी ली गई थी। इस घटना को लेकर युगेंद्र पवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 10 से 13 पुलिसकर्मियों और अन्य अधिकारियों की टीम ने शोरूम की तलाशी ली। इस घटना को लेकर उन्होंने व्यंग्य भरे लहेजे में कहा, ‘‘हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं लेकिन अगर वे हमें इतना महत्व दे रहे हैं तो हम वास्तव में उनके आभारी हैं।” बता दें कि सोमवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद कल बुधवार यानी 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों मतदान होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)