इंजीनियरिंग में आज से एडमिशन शुरु (pic credit; social)
नागपुर: सीपीएम ग्रुप सीईटी के रिजल्ट के बाद से इंजीनियरिंग प्रवेश की राह देख रहे छात्रों की प्रतीक्षा आखिरकार खत्म हुई। सीईटी सेल ने राज्य भर के कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत 28 जून से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी।
सीईटी के परिणाम के बाद से छात्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। हालांकि इस बीच कई कॉलेजों ने बुकिंग शुरू कर दी है। लेकिन अब सही मायने में कैप राउंड से प्रवेश मिल सकेंगे। सीईटी सेल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 28 से 7 जुलाई तक छात्र प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक्त ही छात्रों को शुल्क भी अदा करना होगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
17 जुलाई को अंतिम मेरिट सूची
30 जून से 9 जुलाई तक दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी। पड़ताल के लिए विविध सुविधा केंद्र बनाये गये हैं। इन केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा रहेगी। प्रोविजनल मेरिट सूची 12 जुलाई को घोषित की जाएगी। इस सूची पर 13 से 15 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके पश्चात 17 जुलाई को अंतिम मेरिट सूची आएगी।
नये नियमों के तहत एडमिशन
इस बार इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत चार राउंड होने वाले हैं। पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में 1, 3 और 6 तक के पसंदीदा कॉलेजों में से कोई भी कॉलेज मिलने पर उसे लॉक करना होगा। इसके अलावा 4 राउंड पूरे होने के बाद ही संस्थागत प्रवेश राउंड होंगे। इसकी मेरिट सूची जारी की जाएगी।
इस बार देना होगा 3 गुना शुल्क
इस राउंड में संस्था द्वारा आवेदन नकार दिये जाने पर छात्र सीईटी कक्ष की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। 4 राउंड होने के बाद बेटरमेंट नहीं होगा। संस्थागत कोटे में प्रवेश लेने वाले छात्रों से संस्था नियोजित शुल्क से अधिकतम 3 गुना शुल्क देना होगा। नियमों में किये गये बदलाव की वजह से इस बार छात्रों को ऑप्शन भरते वक्त सावधानी बरतनी होगी।