(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
नासिक : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में भी विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारी को लेकर नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। नासिक पश्चिम से इच्छुक पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप दातीर को दरकिनार कर ‘मनसे’ प्रमुख राज ठाकरे ने भाजपा के पूर्व सभागृह नेता दिनकर पाटील को उम्मीदवारी दी है, जिससे नाराज होकर दातीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। दातीर ने मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा है।
उल्लेखनीय है कि 2019 विधानसभा चुनाव से पहले दातीर मनसे में शामिल हुए थे। इस बार भी वे मनसे के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन राज ठाकरे ने दिनकर पाटील पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवारी दी है। इससे आगामी चुनावों में मनसे को झटका लगने के संकेत हैं।
नासिक मनसे का गढ़ रहा है, जहां पार्टी की स्थापना के समय पहली बार उसे तीन विधायक और मनपा में सत्ता मिली थी। वर्तमान में भी मनसे के नासिक में राज्य स्तर पर आधा दर्जन से अधिक नेता हैं, हालांकि पार्टी के अंदरूनी गुटबाजी के कारण मनसे कमजोर हो गई है। इन हालातों में भी राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है ताकि पार्टी में नए उत्साह का संचार हो सके। चुनाव से पहले राज ठाकरे ने नासिक में आकर पार्टी के पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी करने की सलाह दी। इसके अनुसार, इच्छुक लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। कुछ ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया है और वे उम्मीदवारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बात करें नासिक पश्चिम सीट की तो पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप दातीर और शहर अध्यक्ष सुदाम कोंबडे ने इस सीट के लिए पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने भाजपा के पूर्व सभागृह नेता दिनकर पाटील को पार्टी में शामिल करके उन्हें तत्काल टिकट दे दिया। इससे पार्टी के भीतर नाराजगी का माहौल है। दिलीप दातीर ने 2019 में शिवसेना द्वारा नासिक पश्चिम से टिकट से वंचित किए जाने पर मनसे में प्रवेश किया था। इसके बाद उन्हें नासिक जिलाध्यक्ष के रूप में मनसे की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 23 उम्मीदवारों को मिला है मौका
दातीर के इस्तीफे से मनसे को होगा नुकसान
दातीर ने मनसे की ओर से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और फिर से उन्हें नगराध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी दी गई थी। इसके बाद 2023 में दातीर ने अचानक पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राज ठाकरे ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। इसके बाद पार्टी में बदलाव किया गया था। लेकिन अब ठीक विधानसभा चुनाव से पहले दातीर के इस्तीफे से नासिक पश्चिम में पार्टी को बड़ा झटका लगने की संभावना है। अपने इस फैसले को लेकर दातीर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया है और आने वाले दो से तीन दिनों में वे अपनी आगे की भूमिका स्पष्ट करेंगे।