सांकेतिक तस्वीर (AI)
Nashik News: नासिक पुलिस ने सिन्नर फाटा परिसर में ट्रक चालकों को हथियार की नोक पर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 अन्य आरोपी फरार हैं। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि गिरफ्तार की गई दोनों युवतियां लड़कों का भेष धारण कर ट्रक चालकों को रोकती और उनसे लूटपाट करती थीं।
घटना सिन्नर फाटा इलाके की है। तड़के करीब 5 लोगों के गिरोह ने ट्रक चालक रामेश्वर वर्मा को रोककर उस पर धारदार हथियार तान दिया। आरोपियों ने उससे 5 हजार रुपये नकद और 1 हजार रुपये फोनपे के जरिए जबरदस्ती वसूल लिए। पीड़ित चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान इलाके से गुजर रही एक संदिग्ध ऑटो रिक्शा को रोका गया। उसमें से 2 युवतियां पकड़ी गईं। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि वे लड़कों का वेश धारण करके ट्रक चालकों को रोकती थीं।
यह भी पढ़ें- वर्धा नगर परिषद की फाइनल प्रभाग रचना आएगी सामने, 15 आपत्तियों पर सुनवाई पूरी
इन दोनों के साथ 3 और आरोपी शामिल थे, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में यह भी शक जताया गया है कि इस गिरोह ने नाशिक क्षेत्र में पहले भी कई ट्रक चालकों को इसी तरह निशाना बनाया है। पुलिस जांच जारी है।