प्रताप सरनाईक (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Pratap Sarnaik on Thackeray Brand : महाराष्ट्र की राजनीति में इस समय ठाकरे ब्रांड की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह कहकर खलबली मचा दी है कि ठाकरे ब्रांड खत्म नहीं होगा। सरनाईक ने कहा कि ठाकरे का मतलब केवल शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे नहीं हैं, बल्कि इसमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे और पूरा ठाकरे परिवार शामिल है।
राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक रविवार को पौधारोपण अभियान के सिलसिले में धाराशिव में थे। वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ठाकरे ब्रांड अब भी कायम है। जब उपमुख्यमंत्री शिंदे के साथ शिवसेना से एक बड़ा गुट अलग हुआ, तब से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि ठाकरे ब्रांड खत्म हो गया है।
शिंदे को ही शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का चुनाव चिह्न मिल गया। इसके कारण उद्धव ठाकरे के गुट को शिवसेना यूबीटी नाम और मशाल का चुनाव चिह्न स्वीकार करना पड़ा। इसी वजह से कहा जाने लगा कि ठाकरे ब्रांड अब कमजोर हो गया है। लेकिन ऐसे समय में सरनाईक के इस बयान को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
शिंदे गुट के मंत्रियों और नेताओं पर एक के बाद एक संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महायुति में इस गुट की घुटन की चर्चा जोरों पर है। साथ ही, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शिंदे गुट की एकता अब पहले जैसी अटूट नहीं रही। आगामी चुनावों को देखते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और शिंदे गुट में फूट पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मंत्री सरनाईक का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जिस ब्रांड और शिवसेना की आप बात कर रहे हैं, वह अब आपकी रही ही नहीं। अब उस ब्रांड में बचा ही क्या है? ऐसा सवाल करते हुए भाजपा नेता और मंत्री गिरीश महाजन ने उद्धव ठाकरे की आलोचना का करारा जवाब दिया है। महाजन ने कहा कि वह ब्रांड तो उसी दिन खत्म हो गया था, जब आपने भाजपा का साथ छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें – जश्न के बाद राज ठाकरे ने मांगी माफी, बोले- विजय सम्मेलन में…
उन्होंने कहा कि जब शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे थे, तब बात अलग थी। उनके विचार अलग थे, उनकी विचारधारा अलग थी। लेकिन आज आप सत्ता की एक कुर्सी के लिए कांग्रेस और राकां की गोद में जाकर बैठ गए। ब्रांड तो उसी समय समाप्त हो गया था, ऐसा महाजन ने कहा।