महाराष्ट्र में कोरोना से 14 मौतें ( pic credit; social media)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस फिर जानलेवा हो रहा है। मंगलवार (3 जून) को राज्य में कोविड-19 से जुड़ी 2 और मौतें दर्ज की गई हैं। इसी के साथ जनवरी 2025 से महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा 14 हो गया है। हाल ही में चंद्रपुर और मिराज में मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में से एक को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के साथ-साथ कार्डियक अतालता कि हीस्ट्री थी। अब तक दर्ज की गई 14 मौतों में से ज़्यादातर लोग सह-रुग्णता (Co-morbidities) वाले थे। ज्यादातर सक्रिय मामलों में संक्रमण की गंभीरता हल्की रही है।
एक दिन में 86 नए कोरोना केस
बता दें, साल की शुरुआत से लेकर अब तक महाराष्ट्र भर में 12,880 कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिनमें से 959 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। कुल 435 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 जून तक 510 मामले सक्रिय हैं। अकेले मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए।
कोरोनावायरस का शहरवार ब्यौरा
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक मुंबई में 26 मामले, ठाणे नगर निगम में 9, नवी मुंबई में 6, कल्याण-डोंबिवली नगरनिगम और उल्हासनगर नगर निगम में एक-एक, नासिक नगर निगम में 4, पुणे में 3, पुणे नगर निगम में 24, पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम में 3, कोल्हापुर नगर निगम में 2, सांगली में 1, सांगली नगर निगम में 4 और नागपुर नगर निगम में 2 कोरोना केस पाए गए हैं।
वहीं, हर महीने के अलग-अलग आंकड़े भी सामने आए हैं. जनवरी से अब तक मुंबई में कोविड-19 के कुल 509 मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार-
जनवरी में 1
फरवरी में 1
मार्च में 0
अप्रैल में 4; और
मई में 503 मामले सामने आए हैं।
नासिक में शिवसेना सांसद को हुआ कोरोना
शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने खुद सोशल मीडिया एक्स के जरिए जानकारी दी है कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की सलाह के मुताबि, वे आने वाले कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगे। इसी के साथ, उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने भी बीते कुछ दिनों में सांसद से मुलाकात की है, वे सावधानी बरतें और अपना टेस्ट करवा लें।