सीएम फडणवीस (pic credit; social media)
CM Fadnavis on Operation Mahadev: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब कांग्रेस को ‘महादेव’ से भी नफरत होने लगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जो जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी। उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी देशवासियों के सामने देश की विदेश नीति और सुरक्षा रणनीति का पूरा सच रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकारने के बजाए उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है।
दुख की बात यह है कि कांग्रेस नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान के नेता इस्तेमाल करते हैं। फडणवीस ने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब इस हद तक गिर गई है कि उसे ‘महादेव’ से भी परेशानी होने लगी है। बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा था कि एक तरफ भारत ‘आत्मनिर्भरता’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। दुर्भाग्य से कांग्रेस को मुद्दे भी पाकिस्तान से ‘इम्पोर्ट’ करने पड़ रहे हैं। कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है और बदलता भी है। कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तमाशा था।
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन महादेव’ पर बोले फडणवीस, आतंकियों के साथ इसी तरह होगा सलूक
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ पर कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मैं ऐसा मानता हूं कि भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण घटना है कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो भी भारत के खिलाफ लड़ाई करेगा, आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना इस प्रकार का सलूक करेगी।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पहलगाम हमले के बाद एक बड़े आतंकवाद-विरोधी अभियान में कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंट मूसा भी ढेर हो गया है। इस ऑपरेशन का कोड नेम ‘ऑपरेशन महादेव‘दिया गया है, जिसे भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ तीनों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।