आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महाआक्रोश मोर्चा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur News: आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार 13 अक्टूबर को कोहिनूर मैदान से महाआक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है। इस मोर्चे में जिले के भीतर और बाहर से बड़ी संख्या में आदिवासी बंधु भाग ले रहे हैं। महा आक्रोश मोर्चा के लिए कोहिनूर मैदान, अंचलेश्वर गेट, कस्तूरबा चौक, गांधी चौक, जयंत टॉकीज चौक, जटपुरा गेट, प्रियदर्शिनी चौक से जिलाधीश कार्यालय तक का मार्ग तय है।
यह मोर्चा यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करे इस लिहाज से एसपी मुम्मका सुदर्शन ने मुंबई पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 33(1)(बी) के तहत सार्वजनिक स्थानों पर यातायात और व्यवस्था बनाए रखने और विनियमित करने के उद्देश्य से, चंद्रपुर शहर में आदिवासी समाज द्वारा महा आक्रोश मोर्चा के मार्ग पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन करने हेतु एक अधिसूचना जारी की है।
कोहिनूर ग्राउंड, प्रियदर्शिनी चौक, अंचलेश्वर गेट, कस्तूरबा चौक, गांधी चौक, जयंत टॉकीज चौक, जटपुरा गेट से जिला कलेक्टर कार्यालय तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है। साथ ही, उक्त मार्ग को नो हॉकर्स ज़ोन घोषित किया जा रहा है। नागरिकों को इस मार्ग पर वाहन पार्क ना करने की सलाह दी गई है।
बल्लारपुर से चंद्रपुर शहर जाने वाले वाहन(भारी वाहनों को छोड़कर) अंचलेश्वर गेट से गंज वार्ड जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे, संत केवलराम नागपुर और मूल से चंद्रपुर शहर जाने वाले सभी नागरिक (भारी वाहनों को छोड़कर) पंचशील चौक, श्री टॉकीज़ चौक, पठानपुरा परिसर वार्ड (भारी वाहनों को छोड़कर) वरोरा नाका, मित्र नगर चौक, जेष्ठ नागरिक भवन चौक – विदर्भ हाउसिंग चौक, बिनबा गेट मार्ग का उपयोग करें।नागपुर और मूल से शहर में रामाला तालाब, बगड खिड़की, गंज वार्ड, भानापेठ वार्ड जाने वाले सभी नागरिक (भारी वाहनों को छोड़कर) सावरकर चौक, बस स्टैंड चौक, आर।टी।ओ। कार्यालय, रैयतवारी कॉलरी मार्ग का उपयोग करें।
बल्लारपुर से आनेवाले सभी प्रकार के वाहन माता महाकाली मंदिर के सामने बैल बाजार और माता महाकाली मंदिर मैदान में अपने वाहन पार्क करें। मूल से आने वाले सभी प्रकार के वाहन मूल रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने मैदान में पार्क करें। नागपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन न्यू इंग्लिश ग्राउंड, (नागपुर-चंद्रपुर रोड) में वाहन पार्क करें। यह अधिसूचना सोमवार 13 अक्टुबर की सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे से लागू रहेगी। साथ ही, उक्त अधिसूचना में समय-समय पर संशोधन भी किया जाएगा। हालांकि, नागरिकों से अपील है कि वे उपरोक्त अधिसूचना का पालन करके मार्च के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
ये भी पढ़े: ई-फसल पंजीयन समय सीमा वृद्धि के बावजूद परेशानी, ऐप में तकनीकी खामी से नही हो रहा पंजीयन
बंजारा, धनगर एवं अन्य जातीयां हैद्राबाद गैझेट का आधार लेकर शासन पर दबाव तंत्र का उपयोग कर आदिवासी(अनुसूचित जनजातियों) के आरक्षित जगह पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रही है। इसे विफल करने हेतु जिले भर के आदिवासियों के सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक दलों द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को चंद्रपुर जिले में बंजारा, धनगर और अन्य जातियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने हेतु जंगोम जन आक्रोश महामोर्चा का आयोजन किया है।