
चंद्रपुर. तेंदूपत्ता तुडाई के लिए जंगल में गई महिला पर जंगली सुअर के झुंड ने हमला कर दिया जिसमें शोभा जगदीश तोडे(55) घायल हो गई. यह घटना आज सोमवार की सुबह 8.30 बजे बल्लारपुर तहसील के कोठारी में घटी है.
तेंदूपत्ता तुडाई का सीजन शुरु हो गया है. तेंदूपत्ता तुडाई के लिए मजदूर सुबह जल्दी निकल जाते है. आज वनविकास महामंडल वनपरिक्षेत्र झरण के कक्ष क्रं. 1 में जंगली सुअर के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. दूसरी महिला मजदुरों ने शोर मचाया तो सुअरों का झुंड भाग गया. महिला के हाथ पैर, आंख में गंभीर चोटें आई है.
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को कोठारी प्राथमिक केंद्र में उपचार के लिए दाखिल किया. किंतु उसकी हालत चिंताजनक होने से उसे जिला सरकारी अस्पताल चंद्रपुर से नागपुर भेजा गया है.






