श्री पार्श्वनाथ भगवान जन्म-दीक्षा कल्याणक महोत्सव
Bhadravati Jain Temple: श्री जैन श्वेतांबर मंडल तीर्थ, भद्रावती में पौष वदी नवमी, दशमी और एकादशी के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य में भद्रावती में 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भद्रावती परिसर स्थित श्री पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर में हर वर्ष यह महोत्सव बड़े भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस वर्ष भी महोत्सव को धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। तीन दिवसीय महोत्सव में दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु और अनुयायी उपस्थित रहते हैं। यह धार्मिक उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आनंद और कल्याण का दुर्लभ अवसर लेकर आ रहा है। आयोजक समिति के अनुसार महोत्सव में प्रभातफेरी, अभिषेक-पूजन, विशेष पूजा, प्रवचन, पाठ, शांति कलश, विशाल शोभायात्रा तथा विभिन्न सांस्कृतिक-धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रमों का मार्गदर्शन पूज्यप्रवर आचार्य श्रीमद् विजय जिनचंद्रसूरिश्वरजी महाराज साहेब की प्रेरणा से तथा विभिन्न साधु-साध्वी भगवंतों की निश्रा में होगा। इस दौरान देश और राज्य के प्रतिष्ठित संतों एवं महात्माओं की उपस्थिति से वातावरण में दिव्यता का विशेष अनुभव होगा।
महोत्सव का शुभारंभ 13 दिसंबर को विधिवत होगा। शनिवार को सर्वप्रथम पार्श्वनाथ जन्मोत्सव अभिषेक होगा, जिसके बाद प्रवचन एवं विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन रविवार को दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरांत धार्मिक प्रवचन होंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन 15 दिसंबर को शांतिधारा, पूजन, आशीर्वचन के बाद समापन समारोह होगा।
ये भी पढ़े: भंडारा में 11 माह में 24 किसानों की आत्महत्या, 13 परिवार अपात्र, सिर्फ 11 को सरकारी मदद
आयोजकों ने बताया कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। देश-विदेश से आने वाले जैन समाजजन के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। श्री जैन श्वेतांबर मंडल, भद्रावती ने समस्त समाजजनों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की विनम्र अपील की है।