राजुरा में वाहनों से उड़ती धूल (फोटो नवभारत)
Rajura Dust Problem: चंद्रपुर जिले के राजुरा शहर इन दिनों धूल, ट्रैफिक जाम और गड्ढों की समस्या से जूझ रहा है। शहर से होकर अंतर्राज्यीय यातायात गुजरने के कारण नागरिकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात जारी रहने से धूल का गुबार उठता है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
राजुरा के लिए बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग का काम फिलहाल शुरू है, लेकिन जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, तब तक वाहनों को शहर के बीच से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। पहले से संकरी सड़कों पर भारी यातायात का दबाव पड़ने से जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिलती है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात ने स्थिति और बिगाड़ दी है। जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं और गड्ढे बन गए हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका और प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
पंचायत समिति चौक और नाका नंबर तीन पर अक्सर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। वहीं, पार्किंग की समस्या भी गंभीर है। दोनों तरफ खड़े वाहनों के कारण आम लोगों को सड़क पार करने में खासी दिक्कतें होती हैं।
यह भी पढ़ें:- अमृता फडणवीस ने उठाया झाड़ू, साथ आए अक्षय कुमार! गणेश विसर्जन के बाद जुहू बीच पर चला सफाई अभियान
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द धूल नियंत्रण के उपाय किए जाएं, गड्ढों को भरा जाए और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक बाईपास सड़क पूरी नहीं होती, तब तक अस्थायी उपायों से ही यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना जरूरी है।