
चंद्रपुर न्यूज
Chandrapur News: क्षतिग्रस्त फसल का पंचनामा करने के बाद भी बीमा कंपनी व्दारा किसानों को नियमानुसार भरपाई न दिये जाने से किसानों में रोष व्यक्त किया जा रहा है। सैंकडों किसानों ने अपना फसल बीमा निकाला था। परंतु यहां केवल 172 किसानों को ही बीमा लाभ मिलने से अन्य किसानों में चिंता का माहौल है।
इस बीच प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए आश्वस्त किया है कि अन्य पात्र किसानों को भी उनका हक दिलाया जाएगा। किसानों को बडी उम्मीद थी कि खरीफ सीजन 2023-24 में बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ जिसके बाद उन्हे फसल बीमा सहायता मिलेगी। हालांकि, हाल ही में जारी सूची में मूल तहसील के केवल 172 किसानों को ही फसल बीमा का लाभ मिला है, जिससे शेष पात्र किसानों में रोष व्याप्त है।
बेमौसम बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में धान, कपास, सोयाबीन और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस पृष्ठभूमि में, प्रभावित किसानों ने नियमानुसार फसल बीमा कंपनी में शिकायत दर्ज कराई और कंपनी ने पंचनामा भी किया। किसानों को यह आश्वासन भी दिया गया था कि धनराशि प्राप्त होते ही उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी। लेकिन वास्तविक सूची में केवल 172 किसानों का कुल 33,35,312 रुपये का बीमा हुआ है और हजारों किसान अभी भी निराशा में हैं।
यह भी पढ़ें – चंद्रपुर में 137 करोड़ से बनेगा भव्य स्टेडियम, सीएम फडणवीस ने प्रस्ताव पर काम करने के दिए निर्देश
हालांकि कंपनी का कहना है कि धनराशि चरणों में वितरित की जा रही है, लेकिन किसानों की आर्थिक समस्याएं दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही हैं। इस बीच, तहसील कृषि अधिकारी सुनिल कारडवार ने कहा है कि अन्य पात्र किसानों को भी जल्द बीमा राशि दिलाने में सहयोग किया जाएगा। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।






