
देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: भव्य स्टेडियम साकार करने के प्रस्ताव पर यथाशीघ्र काम करने के निर्देश राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के क्रीड़ा सचिव को दिए। जिले के पूर्व पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की। दाताला परिसर में साकार हो रहे वीर बाबूराव शेडमाके ऑडिटोरियम एवं क्रीड़ा संकुल की इस परियोजना के लिए न्यू चंद्रपुर विकास योजना में आरक्षण संख्या 152 के अंतर्गत स्टेडियम परिसर के रूप में आरक्षित 16 एकड़ भूमि की पहचान की गई है।
चंद्रपुर के लोक निर्माण विभाग क्रमांक 2 के माध्यम से इस भूमि के लिए 137 करोड़ का विस्तृत बजट तैयार किया गया है। इस खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं, प्रशिक्षण केंद्र, इनडोर और आउटडोर स्टेडियम और आधुनिक खेल के मैदान तैयार किए जाएंगे।
राज्य सरकार ने वीर बाबूराव शेडमाके ऑडिटोरियम परियोजना के लिए 25 करोड़ की निधि पहले ही स्वीकृत कर दी है। महाकाली मंदिर के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग के पास 60 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। चूंकि पुरातत्व विभाग ने इन दोनों परियोजनाओं के संबंध में कुछ तकनीकी मुद्दे उठाए हैं, इसलिए मुनगंटीवार ने दाताला में खेल परिसर के लिए कुल 85 करोड़ की यह निधि का उपयोग करने की अनुमति मांगी है।
उन्होंने राज्य सरकार से शेष 52 करोड़ की निधि प्रदान करने की भी मांग की है। मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री को इस बात से आगाह किया कि, इस परियोजना के निर्माण से चंद्रपुर और पूर्वी विदर्भ के खेल क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी। ‘मिशन शौर्य एवरेस्ट’ के तहत, चंद्रपुर जिले के कई आदिवासी युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस मिशन में पांच आदिवासी युवाओं ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में विशेष उल्लेख करते हुए सम्मान किया था।
यह भी पढ़ें – काश रियाज ने ‘ना’ कह दिया होता…मौत के मातम से दहला यवतमाल, बेटियों का शव देख पिता ने छोड़ी दुनिया
यह दृढ़ विश्वास है कि यह परियोजना “मिशन ओलंपिक 2036” के लिए चंद्रपुर जिले से एथलीटों की एक नई पीढ़ी तैयार करेगी और वे अपनी खेल उपलब्धियों के माध्यम से चंद्रपुर जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश क्रीड़ा सचिव को दिया है।






