बल्लारपुर (सं). स्थानीय राजेंद्र प्रसाद वार्ड निवासी युवक ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टेलरिंग का काम करता था. मृतक अमित बालाजी चौहान अपने चाचा के घर पर रहता था. तथा उसके अपनी ममेरी बहन के साथ प्रेम संबंध थे. सोमवार को वह उससे मिलने मुल गया था. भागकर शादी करने का दबाव बनाया था. परंतु उसकी प्रेमिका ने मना कर दिया. पहर में ही मुल से बल्लारपुर आया और बॉटनिकल गार्डन के पास पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
मृतक शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उसके चाचा प्रसाद चौहान ने अमित की गुमशुदगी की रिपोर्ट बल्लारशाह पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. सोमवार की रात्रि में पीएसआई गोविंद चाटे की गश्त के दौरान मृतक अमित चौहान की मोटरसाइकिल क्र. एमएच 15एच एफ 5409 लावारिस अवस्था में शहर के प्रवेशद्वार के पास दिखाई दी. उन्होंने रात्रि में ही परिसर की जांच करने पर मृतक अमित चौहान की पेड़ से लटकी लाश दिखी.
उन्होंने मृतक के चाचा प्रसाद चौहान को घटनास्थल पर बुलाकर शव की शिनाख्त की. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मंगलवार को मृतक के माता-पिता नासिक से यहां पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. जांच पीआई आसिफ राजा के मार्गदर्शन में पीएसआई गोविंद चाटे कर रहे हैं.