जब्त ड्रग्स के साथ चंद्रपुर पुलिस (फोटो नवभारत)
Chandrapur MD powder Seized: चंद्रपुर पुलिस ने 31 दिसंबर 2025 को रयतवारी कॉलरी में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले नाबालिग और दो आरोपियों के खिलाफ छापा मारा। इस कार्रवाई में 2.84 लाख रुपए के मादक पदार्थ और मोबाइल फोन जब्त किए गए। मामले की जांच रामनगर पुलिस कर रही है।
चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा की टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि रयतवारी कॉलरी में अवैध मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर 31 दिसंबर को टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। उसके पास से 48.160 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,40,000 है। साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन (₹5,000) और नकद ₹39,000 भी जब्त किया गया। इस प्रकार कुल 2,84,000 रुपए के माल की जब्ती हुई।
इस छापेमारी में पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग व चंद्रपुर रयतवारी कॉलरी निवासी सैफुद्दीन सिद्दीकी, नागपुर निवासी श्रीकांत डुंबरे शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ रामनगर थाना में अपराध क्रमांक 1101/2025 दर्ज किया। मामला NDPS एक्ट की धारा 8(क), 22(ब) और 29 के तहत चल रहा है। जांच वर्तमान में रामनगर पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें:- 2026 की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ, नए साल की पहली सुबह मुंबई में हुई झमाझम बारिश
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे ने किया। पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की पूरी टीम शामिल रही। टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक बलराम झाडोकार, पुलिस उप निरीक्षक सुनील गौरकार, हवालदार नितीन सालवे, नितीन कुरेकार, सुभाष गोहोकार, सचिन गुरनुले, प्रमोद कोटनाके, परवरिश शेख, आरक्षक शशांक बादामवार, प्रसाद धुलगुंडे और चालक सिपाही प्रमोद डंबारे शामिल थे।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि नशीले पदार्थ का सेवन, बिक्री या खरीद करना कानूनन अपराध है। ऐसे किसी भी गतिविधि की सूचना चंद्रपुर पुलिस हेल्पलाइन 7887890100 पर दी जा सकती है।