
बल्हारशाह रेलवे स्टेशन (सोर्स सोशल मीडिया)
Chandrapur Rail Movement: रेलयात्रियों को अब भी कई प्रकार की मूलभूत रेल सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। रेल सुविधाओं के संदर्भ में हो रही अनदेखी के चलते रेल सुविधा संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक बार फिर आंदोलन की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व 14 मार्च 2023 को आंदोलन किया गया था। चंद्रपुर से मुंबई तथा पुणे के लिए प्रतिदिन ट्रेन शुरू करने जैसी विभिन्न मांगों के लिए जिले के रेल यात्री अब आक्रमक हो रहे है।
चंद्रपुर जिला रेल सुविधा संघर्ष समिति के अनुसार चंद्रपुर स्टेशन से पहले मुंबई तक के लिए प्रतिदिन एक लिंक ट्रेन हुआ करती थी, किंतु कोरोना संकट के बाद से यह ट्रेन बंद हुई है, जो अब तक शुरू नहीं हुई है। इस ट्रेन के स्थान पर बल्लारशाह- वर्धा मेमू ट्रेन चलाई जा रही है, जो सबके लिए असुविधाजनक साबित हो रही है।
इस मेमू ट्रेन का और काजीपेठ- पुणे ट्रेन का बल्लारशाह से छूटने का समय एक ही है, अतः रेलवे स्टेशन पर बेहद भीड़ जमा हो जाती है, यही वजह है कि, बल्लारशाह स्टेशन पर भगदड़ के कारण फुट ओवर ब्रिज टूटने की दुर्घटना हुई थी, ऐसी दुर्घटना फिर कभी भी हो सकती है।
बल्लारशाह से नागपुर जाने के लिए शाम को कोई ट्रेन नहीं है, पुणे जाने के लिए भी सप्ताह में एक ही दिन ट्रेन चलाई जा रही है, दोनों स्थानों पर जाने वाले यात्रियों की प्रतिदिन की संख्या सैंकड़ों में है, जिसका अनुचित लाभ निजी ट्रैवेल्स संचालक उठा रहे है। पुणे के लिए यात्रियों की संख्या देखते हुए प्रतिदिन या त्रिसप्ताहिक ट्रेन चलाने की आवश्यकता है।
चंद्रपुर एक औद्योगिक जिला होने और इस शहर की आबादी ही 5 लाख के करीब होने के बावजूद चंद्रपुर स्टेशन पर नई दिल्ली-पुड्डुचेरी, तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी, यशवंतपुर- लखनऊ, मदुराई – चंडीगढ़, यशवंतपुर – निजामुद्दीन, तिरुअनंतपुरम-निजामुद्दीन, एर्नाकुलम-निजामुद्दीन, कन्याकुमारी – निजामुद्दीन जैसी ट्रेनों का स्टापेज नहीं है।
यह भी पढ़ें:- 30 सेकंड में मौत! घर जाने को निकले थे शमशान पहुंच गए, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
चंद्रपुर स्टेशन को चांदा फोर्ट स्टेशन से जोड़ने की बरसों पुरानी मांग है, इसका सर्वे भी हो चुका है, लेकिन अभी तक इसे मंजूर नहीं किया गया है। उक्त स्टेशनों को जोड़ने से चंद्रपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा हासिल होगा और इस स्टेशन से कई गाड़ियों का आवागमन आसान हो सकता है, जिसका सीधा लाभ यात्रियों को होगा।
समिति की प्रमुख मांगों में पुणे- काजीपेठ-पुणे को प्रतिदिन करे और कोचेस बढ़ाएं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- बल्लारशाह-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को वाया भुसावल प्रतिदिन चलाएं, इसका शेगांव मे स्टापेज दे। नंदीग्राम एक्सप्रेस सीएसएमटी-बल्लारशाह-सीएसएमटी में कोचेस बढाएं और परिचालन समय में कम से कम 2 घंटे कम करे।
नागपुर दुरंतो का वर्धा में स्टापेज दें, चंद्रपुर रेल स्टेशन को चांदाफोर्ट रेल स्टेशन से जोड़ें, सभी ट्रेनों का चंद्रपुर में ठहराव दिया जाए आदि मांगों का समावेश है। समिति के अध्यक्ष रमणिक चव्हाण, कार्याध्यक्ष दामोदर मंत्री, सचिव नरेंद्र सोनी ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को समिति इन मांगों को लेकर व्यापक रूप से आंदोलन करेंगी।






