
चंद्रपुर रेलवे स्टेशन (सोर्स: सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: चंद्रपुर से होकर मुंबई और पुणे के लिए चल रही साप्ताहिक ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने के सभी प्रस्तावों को मध्य रेलवे प्रशासन ने सिरे से ठुकरा दिया है। जिले के रेलयात्रियों को मुंबई और पुणे के लिए फिलहाल 2 साप्ताहिक ट्रेनें चल रही हैं। यह ट्रेनें बल्लारशाह और चंद्रपुर स्टेशनों से होकर गुजरती है। उक्त ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर, वर्तमान सांसद प्रतिभा धानोरकर तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी निरंतर प्रयासरत थे।
चंद्रपुर जिले से होकर मुंबई और पुणे के लिए जाने वाली ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने संबंधी एक प्रस्ताव मध्य रेलवे प्रशासन को सौंपा गया था, लेकिन रेलवे प्रशासन ने यह सभी प्रस्ताव सिरे से ठुकराए हैं। रेलवे प्रशासन की इस नकारात्मक भूमिका से जिले में रेल यात्रियों के बीच मायूसी छा गई हैं। 1 अगस्त को मुंबई में क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की मध्य रेलवे प्रशासन के साथ हुई बैठक में समिति की ओर से चंद्रपुर जिले के रेल यात्रियों की सुविधा हेतु अनेक प्रस्ताव पेश किए गए। किंतु मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी प्रस्तावों पर नकारात्मक जवाब देते हुए उन्हें ठुकरा दिया।
इस बैठक में समिति ने काजीपेट-बल्लारशाह-पुणे के बीच चल रही 22151 एवं 22152 क्रमांक की साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में तीन बार चलाने का प्रस्ताव रखा था। अब जिले के यात्रियों के लिए मुंबई जाने के लिए महज 22109 और 22110 क्रमांक की एक ही बल्लारशाह-एलटीटीई एक्सप्रेस उपलब्ध है।
इस प्रस्ताव में इस ओर ध्यानाकर्षण किया गया कि, एकमात्र ट्रेन के चलते यात्रियों को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस ट्रेन में इतनी भीड़ होती है कि यात्रियों को पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। लेकिन उक्त दोनों प्रस्तावों मध्य रेलवे ने नकार दिए हैं। समिति ने 11401 और 11402 क्रमांक की नंदीग्राम एक्सप्रेस के कोचों को बढ़ाकर 22 करने का भी प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को भी रेल प्रशासन ने ठुकरा दिया है।
चंद्रपुर जिले के रेल यात्रियों की मांगों को सिरे से ठुकराने की रेल प्रशासन की नकारात्मक भूमिका का विरोध प्रदर्शन करने के लिए स्थानीय रेल सुविधा संघर्ष समिति ने 27 अगस्त को रेलवे के नागपुर स्थित डीआरएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। समिति ने रेल मंत्री को दिए पत्र में यह चेतावनी देते हुए कहा है कि, मध्य रेलवे के सभी अधिकारियों की सोच चंद्रपुर, बल्लारशाह के प्रति नकारात्मक है।
रेल सुविधा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमणिक चौहान, दामोदर मंत्री तथा नरेंद्र सोनी आदि पदाधिकारियों ने रेल मंत्री से कहा है कि, चंद्रपुर जिले संबंधी मध्य रेलवे द्वारा ठुकराए गए प्रस्तावों पर 15 दिनों के भीतर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 27 अगस्त को डीआरएम ऑफिस में धरना आंदोलन करेंगे।






