चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर, मूल और पोंभूर्णा के बस स्टैंड के निर्माणकार्य के संदर्भ में विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने मुंबई में समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में चंद्रपुर एवं मूल के बस स्टैंड का निर्माणकार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. जबकि पोंभूर्णा के बस स्टैंड का ठेका हमेशा के लिए रद्द कर फिर से निर्माणकार्य की निविदा निकाले जाने का निर्णय लिया गया.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही भाजपा द्वारा चंद्रपुर के बस स्टैंड का निर्माणकार्य पूण करने की मांग को लेकर ढोल बजाओ आंदोलन किया गया. इस आंदोलन के संदर्भ में विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने उक्त समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में म.रा. मार्ग परिवहन महामंडल के प्रबंधकीय संचालक शेखर चन्ने, महाप्रबंधक देसाई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने उक्त बस स्टैंडों के निर्माणकार्य की समीक्षा की. मूल के बस स्टैंड का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है. फिनिशिंग का काम शरू है. बस स्टैंड के रंगरोगन का काम ही शेष बचा हुआ है. ऐसी जानकारी बैठक में दी गई. दिसंबर 2021 तक उक्त बस स्टैंड का काम पूर्ण कर जनता के सेवा में शुरू करने के निर्देश विधायक मुनगंटीवार ने दिए. चंद्रपुर के बस स्टैंड का फ्लौरिंग का काम अंतिम चरण में है प्लास्टररिंग का काम पूर्ण हुआ है.
आसन व्यवस्था और रंगरोगन का काम शेष बचा हुआ है. निवास स्थान के फ्लोरिंग एवं प्लंबिंग का काम अंतिम चरण में है. रंगरोगन का काम शेष बचा हुआ है. ड्रेनेज लाईन का काम भी शेष बचा हुआ है. दिसंबर 2021 तक उक्त काम पूर्ण कर बस स्टैंड जनता की सेवा में शुरू करने के निर्देश विधा. सुधीर मुनगंटीवार ने दिए.
पोंभूर्णा में बस स्टैंड का निर्माणकार्य मार्च 2020 से बंद है. काम पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद भी ठेकेदार ने काम शुरू किया है उक्त ठेका रद्द कर फिर से निविदा जारी करने का निर्णय बैठक में लिया गया.