Chandrapur News: चंद्रपुर में महाकाली-भिवापुर वार्ड को जोड़ने वाले बह चुके पुल के पुनर्निर्माण की मांग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनपा भवन के सामने धरना दिया। नेताओं ने इसे जनता की जरूरत बताया।
Protest For Bridge Construction: चंद्रपुर शहर के महाकाली वार्ड और भिवापुर वार्ड को जोड़ने वाले पुल का निर्माण करने की मांग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना आंदोलन किया। स्थानीय मनपा भवन के सामने सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। आंदोलन शुरू करने के पहले कांग्रेसी पूर्व पार्षद नंदू नागरकर और वसंत देशमुख, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी प्रवीण पडवेकर, पूर्व महापौर सुनीता लोढिया ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की।
आंदोलनकारियों का कहना है कि, महाकाली वार्ड क्रमांक 12 और भिवापुर वार्ड क्रमांक 14 इन दोनों वार्डों और शहर को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल तीन माह पहले भारी बारिश के कारण बह गया था। चंद्रपुर की आराध्य देवी माता महाकाली की यात्रा में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं, इस दौरान बागला चौक से अंचलेश्वर द्वार तक मुख्य मार्ग यातायात के लिए बंद किया जाता है, उस समय शहर के नागरिक बड़ी संख्या में इस पुल से आवागमन करते है, भविष्य को देखते हुए यहां एक बड़ा और मजबूत पुल बनाना जरूरी है।
आंदोलनकारियों ने बताया कि, तीन माह पहले इस संदर्भ में जिलाधिकारी से मुलाकात की थी, तो उन्होंने सुझाव दिया था कि मनपा को बजट प्रस्ताव को मंजूरी देनी चाहिए और इसे भेजना चाहिए। ततपश्चात उन्होंने तत्कालीन मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल से भी मुलाकात की और उनसे बजट तैयार करने का अनुरोध किया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही आयुक्त लंबी छुट्टी पर चले गए और बाद में उनका तबादला हो गया, अब मनपा की वर्तमान प्रभारी आयुक्त विद्या गायकवाड़ ने इस प्रस्ताव को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में भेजा है।
इस पुल के लिए जिला खनिज निधि से 4.5 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएं. यह मांग करते हुए आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि, अगर मनपा और जिला प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस बीच मनपा के अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटिल और उपायुक्त संदीप चिद्दरवार ने धरना स्थल को भेंट दी। प्रदर्शनकारियों ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवार के समक्ष भी यह मुद्दा उठाया, और इस मुद्दे की ओर गंभीरता से देखने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें : भंडरा: रेत से लदे तीन टिपर जब्त, 1 करोड़ 76 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त
धरना आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विनायक बांगड़े, चंद्रपुर नगर निगम के विरोधी दल नेता डॉ. सुरेश महाकुलकर, प्रशांत दानव, अजय वैरागड़े, ज्ञानेश्वर जुनघरे, संगीता भोयर, अमजद अली ईरानी, सकीना अंसारी, विना खनके, नीलेश खोबरागड़े, केशव रामटेके, फारूक सिद्दीकी, शालिनी भगत, रमीज शेख, सतीश मालेकर, राजू बनकर, आदि सम्मिलित हुए थे।