
रेत से लदे तीन टिपर जब्त
Tipper Trucks Loaded With Sand Seized: मोहाडी स्थानीय अपराध शाखा और उपविभाग तुमसर की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान देव्हाडी के पास तीन रेत से लदे टिपर पकड़कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 30 ब्रास रेती सहित एक करोड़ 76 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में नागपुर जिले के कोराडी निवासी जितेंद्र हरिदास चौबे (35), मौदा तहसील के गोवरी ग्राम निवासी देवेंद्र महादेव मारबते (31) और पालगांव निवासी सुरज रामदयाल वाघाडे (38) का समावेश है।
पुलिस टीम करडी परिसर में गश्त कर रही थी, तभी टिपर क्रमांक एमएच 40 बीएफ 6526 को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में रेत भरी थी। जांच में पता चला कि टिपर मालिक तुषार चांभारे के कहने पर चालक जितेंद्र चौबे ने अवैध तरीके से रेत लादी थी। इसी तरह, करचखेडा फाटा से खमारी मार्ग पर पेट्रोलिंग करते समय टिपर (क्र.एमएच 36 एए 4104) में रेत लदी हुई पाई गई। इस वाहन का चालक देवेंद्र महादेव मारबते था, जिसने अपने मालिक प्रशांत आकरे (निवासी चिखली, भंडारा) के निर्देश पर अवैध रेत ढुलाई की थी।
तीसरा वाहन टिपर (क्र. एमएच 49 बीजेड 5373) पालगांव निवासी सुरज रामदयाल वाघाडे चला रहा था। उसने अपने मालिक संदीप बांते (भिलेवाडा निवासी, 45) के कहने पर बिना लाइसेंस के 10 ब्रास रेत भरी थी। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कारधा व करडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : ट्रांसपोर्ट नगर में 125 अवैध दुकानें हटाई, 175 दुकानों पर भी गिरेगा गाज, मनपा की बड़ी कार्रवाई
इस कार्रवाई में कुल 1 करोड़ 76 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक नितिन चिंचोलकर, पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण पाटिल, राजु सोनपितरे, हवलदार कैलास पडोले, प्रशांत कुरंजेकर, राजेश पंचबुधे, अमोल तुमाने, सुरज गभने, नरेंद्र शहारे की टीम ने की।






