दो पूर्व पार्षदों में झड़प से मचा हंगामा
Chandrapur News: चंद्रपुर शहर के बागला चौक से राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज तक बनाए जा रहे डिवाइडर निर्माण कार्य को बुधवार को कुछ आंदोलनकारियों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान मनपा के दो पूर्व पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे परिसर में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया। बाबूपेठ परिसर में बागला चौक से राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज तक नगर निगम (मनपा) की ओर से इन दिनों सड़क के बीच डिवाइडर बनाने का काम जारी है। इस निर्माण कार्य का पूर्व पार्षद पप्पू देशमुख ने विरोध किया है।
देशमुख का कहना है कि “बागला चौक से कॉलेज मार्ग तक सड़क की स्थिति बेहद खराब है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। पहले सड़क की मरम्मत की जाए, उसके बाद ही डिवाइडर बनाया जाए।” उन्होंने आरोप लगाया कि मनपा द्वारा डिवाइडर निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि सड़कों की मूलभूत मरम्मत उपेक्षित है।
बुधवार दोपहर देशमुख अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर पहुंचे और उन्होंने निर्माण सामग्री की तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे कामकाज रुक गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसी वार्ड के पूर्व पार्षद नंदू नागरकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और देशमुख के विरोध का प्रतिवाद किया। नागरकर का कहना था कि “यह निर्माण कार्य मेरे क्षेत्र का है, किसी अन्य वार्ड के पार्षद को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।” इस पर दोनों पूर्व पार्षदों के बीच शाब्दिक विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।
ये भी पढ़े: नाशिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभमेला के लिए 25.55 करोड़ का खाका तैयार, राज्य और केंद्र मिलकर करेंगे विकास
देशमुख का कहना था कि “नागरकर महाकाली वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद थे, जबकि यह काम पठानपुरा वार्ड क्रमांक 14 में चल रहा है, इसलिए उन्हें इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए।”वहीं नागरकर का कहना था कि “डिवाइडर निर्माण रोककर विकास कार्यों में बाधा डालने का अधिकार किसी को नहीं है।”नों के बीच हुई इस गुत्थमगुत्था से बागला चौक परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई।