Chandrapur Tiger Attack:चंद्रपुर तहसील (सोर्सः सोशल मीडिया)
Chandrapur Tiger Attack: चंद्रपुर तहसील के टेकरी (इरवा) क्षेत्र में एक किसान पर बाघ के हमले के बाद नागभीड़ वनपरिक्षेत्र कार्यालय को अलर्ट कर दिया गया है। बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वनविभाग द्वारा 10 कैमरे लगाए गए हैं और 20 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। स्थानीय लोगों में बढ़ते असंतोष के बाद वनविभाग ने यह कदम उठाया है।
इन दिनों रबी सीजन की खेती का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है और किसानों को रोज खेतों में जाना पड़ता है। इसी दौरान मंगलवार को टेकरी गांव में खेत में तुअर की फलियां तोड़ने गए भाऊराव विठोबा राउत (47) पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरी तहसील में दहशत का माहौल है।
घटना के बाद किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं। कई किसानों ने अकेले खेतों में जाना बंद कर दिया है। दूसरी ओर, जंगली जानवर खेतों में घुसकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है।
इस घटना के बाद वनविभाग पर भी दबाव बढ़ गया है। दहशत फैलाने वाले बाघ को नियंत्रित करने के लिए विभाग ने विशेष निगरानी शुरू की है। 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम 10 कैमरों के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
ये भी पढ़े: टाइगर अभी जिंदा है…वडेट्टीवार की चाणक्य नीति ने फंसाया पेंच, प्रतिभा धानोरकर के पास भी 12 पार्षद ‘महफूज’
शुक्रवार को पाहर्णी क्षेत्र के नागरिकों ने आरएफओ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, कृषि उपज मंडी के पुरुषोत्तम बगमारे, पार्षद संदीप जीवतोड़े, महेश कुर्झेकर, हरीश मुले, देवेश गेडाम, संजय मोहरकर, संतोष जुगनाके और मंगेश मेश्राम उपस्थित थे।
नागभीड़ कि आरएफओ भारती बगमारे ने कहा कि मंगलवार की घटना बेहद दुखद है। बाघ पर नजर रखने के लिए वनविभाग ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। 20 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। बाघ की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए 8 ट्रैप कैमरे और 2 लाइव कैमरे लगाए गए हैं।
पाहर्णी के उपसरपंच पुरुषोत्तम बगमारे ने कहा कि बाघ के जानलेवा हमले से इलाके में भारी दहशत है। किसानों ने अकेले खेतों में जाना बंद कर दिया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। यदि जल्द ही इस बाघ को नियंत्रित नहीं किया गया, तो जन असंतोष और अधिक बढ़ सकता है।