Drunken Youth Ruckus:अकोला के अशोक वाटिका (सोर्सः सोशल मीडिया)
Akola Ashok Vatika Chowk: अकोला शहर के मध्यवर्ती अशोक वाटिका चौक स्थित चौपाटी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया, जिससे पूरे परिसर में खलबली मच गई। नशे में युवकों ने सार्वजनिक स्थल पर जोर-जोर से चिल्लाना, गाली-गलौज करना और वहां मौजूद नागरिकों को परेशान करने जैसी हरकतें कीं।
अचानक हुए इस गड़बड़झाले से चौपाटी क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। शाम के समय यहां परिवार, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। ऐसे में युवकों द्वारा किए गए हंगामे को देखकर नागरिकों में तीव्र आक्रोश देखने को मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराबी युवकों ने सड़क पर अवरोध उत्पन्न कर वाहन चालकों को रोकने का भी प्रयास किया। कुछ देर के लिए हालात ऐसे बन गए कि झगड़े की आशंका उत्पन्न हो गई। स्थिति से परेशान होकर क्षेत्र के जागरूक नागरिक एकत्र हुए और युवकों को घेरकर उनसे जवाब-तलब किया।
ये भी पढ़े: एमआईएम की हार के बावजूद बढ़ी सियासी बेचैनी, मुस्लिम-दलित वोट बैंक में सेंधमारी से विपक्षी दलों की बढ़ी चिंता
नागरिकों की फटकार के बाद युवकों का हंगामा कुछ हद तक शांत हुआ। इसी दौरान घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ता शराब सेवन और युवाओं द्वारा किए जा रहे ऐसे गैरकानूनी कृत्य शहर की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं। नागरिकों ने चौपाटी, चौक और उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का नियमित बंदोबस्त बढ़ाने तथा शराब पीकर हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की जोरदार मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता।