(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chandrapur News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के घुग्घुस का भीड़भाड़ वाला शिवाजी चौक एक बार फिर खून से लाल हो गया। रात करीब 9.30 बजे, चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक TG-29 T 2969 ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दो WCL कर्मियों को कुचल डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के पैर चकनाचूर हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
चंद्रपुर के घुगघुस में हुए हादसे के घायलों की पहचान संजय पाल (WCL मुंगोली खदान) और उद्धाव मोरे (WCL कोलगांव खदान) के रूप में हुई है। दोनों कैलास नगर वेकोलि कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में रेफर करना पड़ा। दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
चंद्रपुर जिले के घुग्घुस का यह चौक शहर का मुख्य जंक्शन है, जहां से रोजाना चंद्रपुर, यवतमाल और वणी की ओर जाने वाले सैकड़ों भारी वाहन गुजरते हैं। चौक के आसपास बस स्टैंड और लगातार लगने वाली वाहनों की कतार ने इसे हादसों का हॉटस्पॉट बना दिया है।
पिछले वर्ष हुए सड़क हादसों को देखते हुए तत्कालीन घुग्घुस नगरपरिषद ने अतिक्रमण हटाने की औपचारिक कार्रवाई की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव में अतिक्रमणकारियों को पुनः बसा दिया गया। नतीजतन, चौक पर दिन-रात जाम और अफरा-तफरी का माहौल बना रहता है। यातायात नियमों का पालन न होने से हादसों की संभावना हर वक्त मंडराती रहती है।
यह भी पढ़ें:- मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले पर RSS का पहला बयान, आंबेकर बोले- सच सामने आ गया
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों में रोष है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते चौक का अतिक्रमण मुक्त कर सही यातायात व्यवस्था लागू की होती, तो इस तरह की घटनाओं को टाला जा सकता था।
यदि प्रशासन ने इस बार भी सबक नहीं लिया और यातायात नियमों का सख्ती से पालन नहीं कराया, तो शिवाजी चौक में होने वाली यह दुर्घटना भविष्य में और भी बड़े हादसों का संकेत दे रही है।