EVM में बंद प्रत्याशियों का भाग्य (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur Municipal Polling: चंद्रपुर जिले की 9 नगर परिषदों और 1 नगर पंचायत के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान सामान्य और शांतिपूर्ण रहा। भद्रावती में ईवीएम में तकनीकी खराबी से मतदान कुछ समय के लिए बाधित हुआ, वहीं गड़चांदूर में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन की तोड़फोड़ की घटना सामने आई।
बल्लारपुर में भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया कुछ समय तक रुकी रही। बल्लारपुर, भद्रावती, ब्रम्हपुरी, चिमूर, गड़चांदूर, मूल, नागभीड़, राजुरा, वरोरा नगर परिषद और भिसी नगर पंचायत में सुबह 7:30 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
ठंड के कारण शुरुआती समय में मतदान धीमा रहा। सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक जिले में औसतन सिर्फ 5.52% मतदान दर्ज हुआ।
अन्य नगर परिषदों में मतदान:बल्लारपुर 5.66%, भद्रावती 4.88%, ब्रम्हपुरी 5.90%, चिमूर 5.34%, मूल 7.28%, नागभीड़ 7.04%, राजुरा 4.73%, वरोरा 5.01%
दोपहर बाद रफ्तार पकड़ ली वोटिंग ने
चुनाव आयोग ने ऐन वक्त पर घुग्घुस नगर परिषद का संपूर्ण चुनाव स्थगित कर दिया।
अब वहां 20 दिसंबर को मतदान होगा।
इस निर्णय से उम्मीदवारों और मतदाताओं में मायूसी देखी गई।
ये भी पढ़े: रामकथा आयोजन सभा में 36 समाज के लोग हुए शामिल, 14 जनवरी से 22 जनवरी तक रामकथा का आयोजन
घुग्घुस में मतदान के बाद सभी स्थानों की मतगणना 21 दिसंबर को होगी।
वोट के बदले नोट का लालच-वीडियो वायरल
राजुरा में मतदान के दौरान वोट के बदले नोट देने का कथित वीडियो वायरल हुआ।
कांग्रेस नेता सूरज ठाकरे ने वीडियो साझा किया और चुनाव अधिकारियों से शिकायत की।
वीडियो में 2,000 रुपये के नोट देकर मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है।
9 नगर परिषदों और 1 नगर पंचायत के कुल 122 प्रभागों में 226 प्रत्याशियों का भाग्य अब ईवीएम में बंद है, जिसका फैसला 21 दिसंबर को होगा।