
कांग्रेस ने मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया (फोटो- सोशल मीडिया)
Congress Post PM Modi AI Video: राजनीति में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI की एंट्री पुरजोर तरीके से रहो चुकी है इससे आए दिन नए विवाद खड़े हो रहे। अब ताजा मामला कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी एक नई जुबानी जंग का है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय बेचते हुए दिखाया गया है। यह कोई असली वीडियो नहीं बल्कि एआई जनरेटेड क्लिप है, जिसे कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने साझा किया है। वीडियो में पीएम रेड कार्पेट पर चलते हुए जोर-जोर से चाय बोलो, चाय चाहिए की आवाज लगाते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है।
इस वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में गिलास दिखाई दे रहा है। उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे लगे हैं और उसमें भाजपा का झंडा भी नजर आ रहा है। वीडियो इतना ही नहीं है, इसमें पीएम मोदी के चलने के अंदाज और आवाज को एआई की मदद से एडिट किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि अब ई कौन किया बे। इस तंज भरे लहजे और वीडियो के कंटेंट ने भाजपा को नाराज कर दिया है, जिसके बाद तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
अब ई कौन किया बे 🥴🤣 pic.twitter.com/mbVsykXEgm — Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 2, 2025
वीडियो सामने आते ही भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताते हुए एक्स पर लिखा कि नामदार कांग्रेस एक कामदार और ओबीसी समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है जो गरीब पृष्ठभूमि से आए हैं। पूनावाला ने रेणुका चौधरी और शिवसेना के पुराने वाकयों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पीएम के चायवाला बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया है और उन्हें गालियां दी हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने बिहार में उनकी मां को भी गाली दी थी और देश की जनता इस अपमान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
After Renuka Choudhary insults Parliament & Sena now
Ragini Nayak attacks and mocks PM Modi’s Chaiwala background Naamdar Congress cannot stand a Kamdar PM from OBC community who has come from a poor background They mocked his Chaiwala background earlier too. They abused him… pic.twitter.com/Rg5VPXOp5K — Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) December 3, 2025
यह भी पढ़ें:‘गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों को सीधा 72 हूरों से मिला दो’, मौलाना मदनी पर भड़कीं साध्वी प्राची
यह पहली बार नहीं है जब एआई के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का एक एआई वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में पीएम को सपना देखते हुए दिखाया गया था, जहां सोफे पर बैठी उनकी मां उनसे कह रही थीं कि बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया और मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं। वीडियो में मां के किरदार को यह कहते हुए दिखाया गया कि अब तुम मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो और मेरे अपमान के पोस्टर छपवा रहे हो। उस वक्त भी वीडियो के कैप्शन में साहब के सपनों में आईं मां लिखकर तंज कसा गया था, जो काफी चर्चा में रहा था।






