
बंदूक की नोंक पर ठेकेदार का अपहरण (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Chandrapur Crime News: ठेकेदार का बंदूक की नोक पर अपहरण कर उससे 18 लाख रुपये लूटने की सनसनीखेज वारदात से शुक्रवार को शहर में हड़कंप मच गया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले संबंधित ठेकेदार ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज की।
प्राप्त शिकायत के आधार पर पडोली पुलिस ने शुक्रवार को देर रात इस वारदात को अंजाम देनेवाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राजुरा निवासी आकाश वाढई, बल्लारपुर निवासी भारत माडेश्वर, और योगेश गोरड़वार का समावेश है।
घटना 25 दिसंबर को मोरवा से राजुरा रोड पर हुई। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकलने के बाद शिकायतकर्ता ने राजुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हालांकि, जांच में यह घटना पडोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने की बात कही गई। घटना की गंभीरता को समझते हुए पडोली के थानेदार योगेश हिवसे ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजुरा निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर शैलेश काहिलकर (45) 25 दिसंबर को अपनी कार की सर्विसिंग के लिए मोरवा स्थित कार के एक शोरूम में गए थे। वहीं पर उन्हें एक अनजान आदमी का कॉल आया और मिलने के लिए बुलाया। काहिलकर ने बताया कि वह चंद्रपुर के एक शोरूम में हैं।
यह भी पढ़ें – अजित-शरद पवार में नहीं बनी बात, चाचा ने ठुकराया भतीजे का ऑफर, जानें इनसाइड स्टोरी
इस बीच शाम करीब 4.30 बजे दो अनजान लोग वहां आ पहुंचे और काहिलकर को भरोसे में लेकर उन्हें अपनी कार में बिठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने अचानक बंदूक निकालकर काहिलकर पर तान दी और पैसे मांगे। पैसे मांगने पर डरे हुए काहिलकर ने कहा कि, उसके पास फिलहाल पैसे नहीं हैं।
लेकिन आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार की शाम 5 बजे से रात 12.30 बजे तक वे उसे बंदूक की नोक पर चंद्रपुर शहर में घुमाते रहे, जंगल के इलाके में ले गए और उसे गंभीर धमकियां दीं।
बंदूक थामे अपहरणकर्ताओं को देखकर काहिलकर की पत्नी को गहरा सदमा लगा और वह वहीं बेहोश हो गयी। उसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद कहिलकर ने राजुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि घटना पडोली पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी, इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन ने यह केस पडोली पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इस मामले की आगे की जांच थानेदार योगेश हिवसे कर रहे है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था और पुलिस की कार्यवाही चल रही थी। दिनदहाड़े हुई इस जबरन वसूली की घटना से चंद्रपुर-राजुरा इलाके में हड़कंप मच गया है।






