
चिचपल्ली-जुनोना मार्ग पर भीषण दुर्घटना (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chandrapur Road Accident: चिचपल्ली-जुनोना मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाने से हुए भीषण हादसे में कार चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कार में सवार कई लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना 25 और 26 नवंबर की दरमियानी रात लगभग 1 बजे यहां से 26 किलोमीटर दूर घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गांधी नगर, एकता चौक के आसपास रहने वाले सागर सुधाकर ढोक, मुकेश पुरुषोत्तम दोनाडकर, ज्ञानेश्वर बालकृष्ण मिसार, संदीप अशोक पोले, अर्णव चंद्रशेखर राखुंडे, कृणाल दिलीप सोनटक्के, इंदूर जयदेव बिश्वास और बरडकिन्ही (ता. ब्रम्हपुरी) निवासी चेतन महादेव प्रधान आपस में मित्र हैं।
25 नवंबर की रात सभी एकता चौक पर मौजूद थे, तभी कार (क्रमांक MH 29 AD 6261) चला रहे मुकेश दोनाडकर को फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसका वाहन चिचपल्ली-जुनोना मार्ग पर बंद पड़ गया है और मदद की जरूरत है। यह सुनकर सभी मित्र कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और वाहन स्टार्ट कराने के बाद वापस लौटने लगे। कार मुकेश दोनाडकर चला रहा था। उसके बगल की सीट पर चेतन प्रधान बैठे थे। बीच में संदीप पोले, ज्ञानेश्वर मिसार और कृणाल सोनटक्के बैठे थे, जबकि पीछे की सीट पर रंटू विश्वास और अर्णव राखुंडे मौजूद थे।
जुनोना लौटते समय रात लगभग 1 बजे जंगल के एक मोड़ पर कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया, जिससे कार तीन बार पलटी खा गई। हादसे में सभी लोगों के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आईं। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि चालक मुकेश दोनाडकर स्टेयरिंग और सीट बेल्ट के बीच फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पा रहा था।
ये भी पढ़े: छत्रपति संभाजीनगर में सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना पड़ा भारी, 14 लोगों वसूला 4700 का जुर्माना
राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान किसी ने 112 और 108 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद मुकेश को कार से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच कर मुकेश दोनाडकर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। आगे की जांच रामनगर थाने के सिपाही महादेव खोबरागडे कर रहे हैं।






