
बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Brahmapuri Tiger Attack News: बाघों की दहशत के लिए इन दिनों सुर्खियों में छाए चंद्रपुर जिले की ब्रम्हपुरी तहसील में सोमवार को फिर एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत होने का मामला सामने आया। दो दिन पहले इसी क्षेत्र का बाघ के हमले का एक AI वीडियो भी सामने आया था।
मृतक का नाम भास्कर गजभिये (55) बताया जा रहा है। वनविभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि मेंडकी क्षेत्र निवासी मृतक भास्कर गजभिये अपने गांव से सटे जवराबोडी मेंढा के जंगल के किनारे सिंधी लाने गया था। खेतों में काट कर रखी धान की फसल को बांध कर उसके ढेर रचने के काम हेतू यह सिंधी जरुरी होती है। भास्कर रविवार की शाम यहां बाघ के हमले का शिकार हो गया।
यह हमला उत्तर ब्रह्मपुरी उपक्षेत्र, मेंडकी, निर्दिष्ट क्षेत्र से सटे एक खेत में होने की पुष्टि हुई है। जब मृतक सिंधी काटने गया तो शाम को उसी परिसर में घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गयी। मामला देर रात सामने आया।
घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी नरड और अधीनस्थ कर्मचारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच करते हुए घटना की पुष्टि की। घटनास्थल पर पंचनामा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल ब्रह्मपुरी भेजा गया।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घोटाला: पार्थ पवार को पार्टनर शीतल तेजवानी के घर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
यह वही क्षेत्र है जहां से वनविभाग ने दो दिन पहले ही दावा किया था कि बाघ के हमले के एआई वीडियो कुछ शरारती तत्वों द्वारा प्रसारित किए जा रहे हैं। यह वहीं क्षेत्र है जहां बाघ का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर वन विभाग के कार्यालय के सम्मुख आंदोलन करने के बाद दौरे पर आए राजस्व मंत्री से इसकी शिकायत की गई थी। ऐसे में यहां फिर एक घटना सामने आने से परिसर में दहशत फैल गई है।
This is AI generated. Tigers are not a man eater. It will never hunt humans like this for food. Respect the king. The reported human kill by Tigers are all circumstantial. Please don’t fall prey to such videos. https://t.co/lXTvvY1u8G — Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) November 7, 2025
इस हमले के बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर 5 कैमरा ट्रैप और एक लाइव कैमरा लगाया गया है। विभाग घटना के बाद सक्रिय हो गया है और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों को ड्यूटी सौंपी गई है।






