
भद्रावती नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Triangle Fight In Bhadravati Nagar Parishad: नगर पालिका चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन चंद्रपुर के भद्रावती की राजनीति में ऐसा उलटफेर हुआ, जिसकी कल्पना शहर की जनता ने भी नहीं की थी। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष और पूर्व नगराध्यक्ष सुनील नमोजवार ने अचानक पार्टी से अपना इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस ने भी बिना समय गंवाए उन्हें नगराध्यक्ष पद का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस निर्णय से शहर के चुनावी माहौल में पहले से मौजूद सियासी गर्मी अब चरम पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर भाजपा ने अब तक आंतरिक खींचतान के बीच अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित नहीं किया था। भाजपा में सुनील नमोजवार और पूर्व नगराध्यक्ष अनिल धनोरकर के बीच टिकट को लेकर जबरदस्त रस्साकसी जारी थी। अंततः नमोजवार के कांग्रेस में शामिल होते ही समीकरण पूरी तरह बदल गए। अब अनिल धानोरकर ही भाजपा की ओर से अधिकृत उम्मीदवार बनकर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
शिवसेना (शिंदे गट) ने भद्रावती नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटकी को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने विशाल शिंदे को नगराध्यक्ष पद हेतु मैदान में उतारा है।
इस उलटफेर के बाद अब चुनाव में मुख्य मुकाबला तीन दिग्गजों कांग्रेस के सुनील नामोजवार, भाजपा के अनिल धानोरकर और शिवसेना के प्रफुल्ल चटकी के बीच होगा। तीनों ही नाम शहर की राजनीति में प्रभावी माने जाते हैं और पूर्व में नगराध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इस कारण मतदाता भी बारिकी से प्रत्येक उम्मीदवार के रूख, कार्यकाल और भविष्य की योजनाओं को परख रहे हैं।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर में चर्चा अब इस सवाल पर अटक गई है कि भद्रावती नगर पालिका की बागडोर किसके हाथ में जाएगी। कांग्रेस को सुनील नामोजवार के रूप में नया चेहरा और उत्साह मिला है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, शिंदे ने शरद पवार से मिलाया हाथ! भाजपा-अजित पवार से होगा मुकाबला
भाजपा ने अनुभवी और कई वर्षों तक भद्रावती के नगर अध्यक्ष पद पर रह चुके अनिल धानोरकर पर दांव लगाया है। वहीं शिवसेना (शिंदे गट) ने कई वर्षों तक भद्रावती नगर पालिका के उपाध्यक्ष पद पर विराजमान प्रफुल्ल चटकी के अनुभव व संगठनात्मक पकड़ पर भरोसा जता रही है।
अब चुनावी प्रचार, जनसंपर्क और रणनीति तय करेंगे कि शहर की जनता किस नेतृत्व को आगामी पांच वर्षों के लिए नगराध्यक्ष की कुर्सी सौंपती है। भद्रावती में इस त्रिकोणी मुकाबले ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह रोमांचक बना दिया है और आने वाले दिनों में सियासत का तापमान और भी बढ़ने वाला है।






