परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार
अकोला: अकोला शहर के साथ-साथ जिले में स्थित परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से बारहवीं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। जिले में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 88 परीक्षा केंद्र हैं। इस तरह जिले भर के 25,569 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सही तरीके से कॉपी मुक्त वातावरण में परीक्षा हो इसके लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सही तरीके से नियोजन किया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा भी परीक्षाओं पर नजर रखी जा रही हैं।
12वीं की सर्वसाधारण परीक्षा के साथ साथ द्विलक्षी व व्यवसाय अभ्यासक्रम इसी तरह सूचना तकनीकी ज्ञान व सामान्य ज्ञान विषयों की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। इन सभी परीक्षाओं का अंतिम पर्चा 18 मार्च को रहेगा। जिलाधिकारी अजीत कुंभार के साथ साथ शिक्षणाधिकारी सुचिता पाटेकर और अन्य अधिकारियों ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर भेट देकर निरीक्षण किया और व्यवस्था का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने बाबासाहब उटांगले विद्यालय, नूतन हिंदी विद्यालय आदि परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी वैष्णवी, उप विभागीय अधिकारी और तहसीलदारों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया और जायजा लिया।
परीक्षा सही तरीके से हो इसके लिए गठित की गई फ्लाइंग टीमों ने 14 परीक्षा केंद्रों को भेट दी। जिसमें जिले के पातुर, वाड़ेगांव, बार्शीटाकली, गांधीग्राम, कान्हेरी, गायगांव, नया अंदुरा इन गांवों का समावेश रहा।
12वीं की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर कॉपी मुक्त वातावरण रहे, स्वस्थ वातावरण में परीक्षाएं पूरी हो इसके लिए जिले में 22 केंद्र टीमों और 6 फ्लाइंग टीमों की नियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में कोई भी अनुचित घटना न हो इसके लिए यह सभी टीमें सजग रहकर कार्य करें और परीक्षा केंद्रों का लगातार जायजा लेती रहे। इसके लिए सभी का काम है कि इन टीमों को सहयोग करें।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अकोला जिले के पालकमंत्री आकाश फुंडकर ने 12वीं की परीक्षा दे रहे सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि, शिक्षा सिर्फ ज्ञान वृद्धि के लिए नहीं बल्कि जीवन मूल्यों के निर्माण का एक साधन है। इसलिए खुद की मेहनत पर विश्वास रखते हुए प्रमाणिक प्रत्यनों से यश प्राप्त करें, आपके उज्वल भविष्य के लिए शासन, प्रशासन आपके साथ है उन्होंने ऐसा कहते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं।