कुएं में तेंदुए का शव (फोटो नवभारत)
Leopard Dies In Chandrapur: चंद्रपुर जिले के नागभीड़ और ब्रह्मपुरी क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती मौजूदगी के चलते आए दिन जानवरों के दिखने, मवेशियों पर हमले और इंसानों के साथ टकराव की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को नागभीड़ तहसील के कोथुलना गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक खेत में बने कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कोथुलना निवासी किसान बालकृष्ण रामटेके के खेत में स्थित कुएं में यह तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बिजली विभाग के वायरमैन बुधराम मडावी खेत में लगे बिजली के खंभे की मरम्मत के लिए मौके पर पहुंचे। कुएं से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने अंदर झांककर देखा, जहां तेंदुआ पड़ा हुआ नजर आया।
इसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृत तेंदुए की उम्र करीब डेढ़ साल बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ किसी शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- ‘लिखे को मिटाया जा सकता है, दिल से नहीं’, रितेश देशमुख का BJP प्रदेश अध्यक्ष चव्हाण पर तीखा पलटवार
मृत तेंदुए को बाहर निकालने के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) भारती बगमारे, तावड़े समेत वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही। वहीं पुलिस पाटिल प्रफुल बारसगड़े, पवन नागरे और ओमप्रकाश मेश्राम भी मौके पर उपस्थित थे।
वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और खेतों में खुले कुओं को लेकर सुरक्षा उपायों की मांग भी तेज हो गई है।