मुंबई के पूर्व महापौर दत्ता दलवी (फाइल फोटो)
मुंबई : विक्रोली ईस्ट में फेरीवालों की दबंगई का मामला सामने आया है। फेरीवालों ने मुंबई के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को भी नहीं बक्शा और मामूली बात पर उनसे उलझ पड़े। दलवी ने एक फेरीवाले से रास्ता छोड़कर धंधा लगाने को कहा था जिस पर एक फेरीवाला उनपर ही भड़क गया। इस दौरान मामला बिगड़ता देख पूर्व महापौर वहां से चले गए।
पूर्व महापौर दलवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे रोज की तरह विक्रोली पूर्व शिवसेना के मध्यवर्ती कार्यालय में गए थे। इस दौरान पास की सड़कों के किनारे फुटपाथ पर दुकानों के सामने फेरी वालों का जमघट लगा था। इससे लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही थी। यह देखकर उन्होंने फेरी वालों से कहा कि आप दुकानों के गेट और रास्ते को छोड़कर धंधा लगाएं, जिससे आने-जाने वालों को कोई तकलीफ ना हो। लेकिन इस बात पर फेरीवाले भड़क गए और एक फेरीवाले उनसे बदतमीजी करते हुए दलवी पर धौंस जमाने लगा।
इस घटना को लेकर दलवी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और मनपा एस वार्ड में फेरीवालों के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के बाद महानगरपालिका की तरफ से कार्यवाई भी की गई, लेकिन अभी भी फेरीवाले विक्रोली स्टेशन रोड से लेकर शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय के आगे तक सड़क के दोनों तरफ जमघट लगाए हुए हैं। फेरी वालों के इस जमघट से यहां रोजाना आम लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस भी भीड़-भाड़ के कारण इस रास्ते पर फंस जाती हैं।
घटना को लेकर पूर्व महापौर दत्ता दलवी ने पत्रकारों को बताया कि इन दिनों यहां फेरीवालों की दादागिरी बढ़ गई है। वे फुटपाथ और दुकानों के गेट के सामने जबरन धंधा लगा रहे हैं। इनके ऊपर महानगरपालिका और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती। उनकी दबंगई से लोग परेशान है। वहीं, सहायक आयुक्त एस वार्ड भास्कर कशगीकर ने कहा कि फेरीवालों के ऊपर अक्सर उनकी कार्यवाई होती रहती है। बाहरी स्क्वाड भी आकर उनके ऊपर एक्शन लेता है। उन्होंने कहा कि विक्रोली पूर्व की घटना के बाद तुरंत इसे संज्ञान में लिया गया है और सख्त कार्रवाई की गई है।