बुलढाना में फर्जी वोटर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Buldhana Bogus Voter News: बुलढाणा में नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के महज डेढ़ घंटे बाद ही एक मतदान केंद्र पर दो संदिग्ध फर्जी मतदाता पकड़े गए। यह घटना बुलढाणा के वार्ड संख्या 15 स्थित गांधी प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर हुई। यह दावा कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने किया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने स्थानीय निवासी वैभव देशमुख के नाम पर मतदान करने का कथित तौर पर प्रयास किया। यह व्यक्ति मोटाला तालुका के कोथली का निवासी बताया जा रहा है। उसके साथ आए एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ अन्य संदिग्ध फर्जी मतदाताओं को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने दावा किया कि कोथली और इब्राहिमपुर से और अधिक लोगों को फर्जी वोट डालने के इरादे से बुलढाणा शहर में लाया गया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि हम लगातार कमीशन से डुप्लीकेट वोटर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, लेकिन कमीशन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब सत्ताधारी MLA डुप्लीकेट वोटर्स के जरिए चुनाव प्रोसेस में रुकावट डालने का काम कर रहे हैं।
बुलढाणा नगर परिषद चुनाव में मतदान शुरू होते ही दो संदिग्ध फर्जी मतदाता पकड़े गए। कांग्रेस ने शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और उनके बेटे पर फर्जी वोटिंग कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं।#buldhana #Maharashtra #fakevoting pic.twitter.com/367eIOsF9L — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) December 2, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि बुलढाणा में, लोकल लोग बोगस वोटर को पकड़ लेते, लेकिन बुलढाणा MLA संजय गायकवाड़ के बेटे और भतीजे ने पुलिस से लड़ाई की और बोगस वोटर को छुड़ाने में कामयाब रहे। इससे पता चलता है कि सत्ताधारी लोग दिन-दहाड़े वोटिंग प्रोसेस में कितनी रुकावट डाल रहे हैं। सत्ताधारी लोग लगातार बोगस वोटर्स के ज़रिए चुनाव प्रोसेस को प्रभावित कर रहे हैं और कमीशन सो रहा है। क्या कमीशन ने मालिकों के खिलाफ कुछ न करने का फैसला किया है?
कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ बुलढाणा नगर परिषद चुनावों में फर्जी वोट डालने के लिए लोगों को ला रहे थे। अधिकारियों की ओर से हालांकि इस आरोप पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
मामला तब और गरमा गया जब विधायक के बेटे कुणाल गायकवाड़ पर भी कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस का आरोप है कि मौके पर पहुंचे कुणाल गायकवाड़ ने कथित तौर पर हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को भागने में मदद की। इसके साथ ही, उन पर पुलिसकर्मियों से अपशब्द कहने का भी आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें:- कल जारी नहीं होगा महाराष्ट्र निकाय चुनाव का रिजल्ट, बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ का बड़ा फैसला
कांग्रेस ने कुणाल गायकवाड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने मांग की है कि कुणाल गायकवाड़ के खिलाफ फर्जी मतदान कराने तथा सरकारी काम में बाधा डालने में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।