तुमसर में सांसद पटेल की धमाकेदार दहाड़
Bhandara Politics: तुमसर नगर परिषद चुनाव प्रचार के दौरान सांसद प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की प्रचार सभा में धमाकेदार भाषण देकर माहौल गरमा दिया। उन्होंने कहा, “मेरे पास सबकी कुंडली है। विरोध करना है तो खुलकर मेरे सामने आओ, मैंने चूड़ियां नहीं पहनी हैं।” इन शब्दों से उन्होंने बागियों को सीधी चेतावनी दे दी।
राय बहादुर स्कूल के प्रांगण में आयोजित सभा में पटेल ने उम्मीदवारों की पहचान, ताकत और अंदरूनी राजनीति स्पष्ट रूप से सामने रखी। उन्होंने कहा कि अभिषेक कारेमोरे ही नगराध्यक्ष पद के लिए राकांपा के एकमात्र आधिकारिक उम्मीदवार हैं, बाकी सभी अनौपचारिक हैं। वहीं, घड़ी के निशान पर खड़े 25 पार्षद उम्मीदवार ही हमारी असली ताकत हैं।
पटेल ने कहा, “मैं जो कहता हूं, वही करता हूं। मैं कालाबाज़ारी का काम नहीं करता। चार दिन की चांदनी है, फिर अंधेरी रात।” उन्होंने हिंदी-मराठी मिश्रित भाषा में विपक्ष को चेतावनी दी। वित्त मंत्रालय राकांपा के पास है और लाडली बहनों की योजनाओं को “बूस्टर डोज” मिलने की हामी भरी। उन्होंने अजित पवार गुट के वित्त विभाग की मजबूती का भी दावा किया। मतदाताओं से सीधे संवाद करते हुए पटेल ने अपील की कि आने वाले दिनों में लाडली बहनों को मिलने वाली आर्थिक मदद और बढ़ेगी, लेकिन इसके लिए एनसीपी उम्मीदवारों के साथ डटे रहना होगा।
पटेल ने कहा कि तुमसर शहर का खोया हुआ अस्तित्व लौटाने के लिए राकांपा अजित पवार गुट के नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक कारेमोरे के साथ उनकी टीम को भारी मतों से जिताएं। यह चुनाव शहर के समग्र विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क विकास, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और नागरिकों की दैनिक जरूरतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करेगा और शहर के विकास के लिए नई दिशा तय करेगा।
ये भी पढ़े: अयोध्या के बाद अब हिवरखेड पर भगवा लहराना है, चुनाव प्रचार में ऐसा क्यों बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस?
सभा में विधायक राजू कारेमोरे और नगराध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक कारेमोरे ने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए राकांपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का अनुरोध किया। इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष देवचंद ठाकरे, राजकुमार माटे, योगेश सिंगनजुडे, तूरकर राजेश देशमुख, सुनील थोटे, विक्रम लांजेवार, सलाम तुरक, संदीप पैठे के साथ सभी प्रभागों के प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।