7 वर्ष से अटका है तुमसर-रामटेक रेलवे लाइन का काम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nitin Gadkari: तुमसर टाउन से रामटेक तक रेल लाइन बिछाने का कार्य वर्ष 2016 से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इस कारण भारतीय यात्री केंद्र के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि, तुमसर टाउन से रामटेक के लिए नई रेल लाइन बिछाने के लिए वर्षों से मांग की जा रही है, रेलवे द्वारा इस मार्ग का सर्वे का कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है, रिपोर्ट भेजे 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, सर्वे रिपोर्ट में इसकी लंबाई 40.50 कि.मी. एंव लागत 548.01 करोड़ तथा आरओआर (-) 7.60 प्रश बताया गया है।
सवाल है कि, कब पूरा होगा रामटेक तक रेल लाइन बिछाने का कार्य? ज्ञापन सौंपते समय विधायक राजू कारेमोरे के साथ भारतीय यात्री केंद्र के अध्यक्ष बेनिशाम खंडेलवाल, उपाध्यक्ष खुशाल नागपुरे, सचिव सीताराम जोशी, कोषाध्यक्ष लीलाधर वाडीभस्मे, ज्ञानेश्वर बीरनवारे आदि उपस्थित थे।
भारतीय यात्री केंद्र के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य की ओर अनेको बार रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था, लेकिन इस कार्य की शुरुआत करने के लिए पहल नहीं होने से यह कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इस कार्य के लिए रेल मंत्रालय एवं राज्य सरकार के सहयोग की जरूरत है, इसके लिए कुछ निधि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, लेकिन इसके लिए आवश्यक निधि मंजूर करवाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़े: DJ के शोर से टूटे अस्पताल की खिड़कियों के शीशे, मरीज परेशान, प्रशासन की खामोशी पर उठे सवाल
तुमसर टाउन-रामटेक रेल लाइन से जुड़ने से टाउन को स्टेशन का दर्जा मिल जाएगा, इससे व्यापार में वृद्धि होने के साथ ही सफर करने के लिए बहुत ही आसान एवं सस्ता साधन उपलब्ध होगा, साथ ही क्षेत्र के पर्यटन स्थल आम्बागढ का किला, गायमुख एवं खिंडसी रामटेक, राममंदिर और तुमसर-रामटेक तहसील के रामपुर, सालई, आंधलगांव, जांब, कांद्री, महादुला इस तरह से अनेक गांव का रेलवे स्टेशन में समावेश होगा और रेल यात्रा का लाभ होगा।