Chandrashekhar Bawankule:राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (सोर्सः सोशल मीडिया)
Maharashtra Revenue Administration: राज्य के राजस्व विभाग को अधिक सक्षम, पारदर्शी और लोकोन्मुख बनाने के उद्देश्य से राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक अभिनव पहल शुरू की है। इसके तहत राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों का एक अध्ययन समूह देश के विभिन्न राज्यों का दौरा करेगा और वहां के राजस्व विभागों द्वारा कार्यान्वित सफल योजनाओं और कार्यप्रणालियों का अध्ययन करेगा।
नागपुर की विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी के नेतृत्व में यह टीम कर्नाटक का दौरा करेगी। टीम में मुद्रांक महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, सहसचिव या उपसचिव, अतिरिक्त जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी अथवा उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और भूमि अभिलेख विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का समावेश है। कर्नाटक सरकार द्वारा लागू मुद्रांक, भूमि अभिलेख, सेवा का अधिकार योजना, मंडलों की संरचना और अधिकारों तथा कर्तव्यों से संबंधित उपक्रमों का अध्ययन यह टीम करेगी।
नागपुर के डॉ. प्रवीण गेडाम, जो फिलहाल नाशिक के विभागीय आयुक्त हैं, वे तमिलनाडु राज्य के राजस्व विभाग के विभिन्न उपक्रमों का अध्ययन करेंगे। पुणे आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलक के नेतृत्व में टीम को गुजरात राज्य भेजा गया है। वहीं, अमरावती आयुक्त आशीष के नेतृत्व में एक टीम ओडिशा राज्य का दौरा करेगी।
ये भी पढ़े: नासिक मनपा चुनाव 2026: चुनाव में सियासी विरासत की जंग; रण में उतरे दिग्गजों के बेटे-बहू
छत्रपति संभाजीनगर के अध्ययन समूह में शामिल डॉ. विजय सूर्यवंशी और जितेंद्र पापलकर की टीम क्रमशः तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों की राजस्व व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगी। बावनकुले ने बताया कि इन अध्ययन दौरों से प्राप्त अनुभवों का उपयोग महाराष्ट्र में राजस्व प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया जाएगा। इससे नागरिकों को सरल, त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।