ऑडियो रिकॉर्डिंग से मचा हड़कंप। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
भंडारा: ये मेरा सुसाइड नहीं, मेरा मर्डर है। इन भावनात्मक शब्दों के साथ माइन सुपरवाइजर जावेद जमील शेख (49) ने परिवार के वाट्सएप ग्रुप पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजकर खुद को जिंदा जला लिया। यह दिल दहला देने वाली घटना गुरुवार शाम लगभग 5.30 बजे डोंगरगांव स्थित पार्श मिनरल्स खदान परिसर में घटी, जो आंधलगांव थाना क्षेत्र में आता है।
घटना के दिन जावेद ने पत्नी को बताया था कि वह कंपनी की बाइक लौटाकर आ रहा है। लेकिन नागपुर से निकलने के बाद उसने सीधे खदान परिसर में पहुंचकर खुद को कंटेनर में बंद किया और आग लगा दी। शुरू में यह हादसा शॉर्ट सर्किट का माना जा रहा था, पर जावेद द्वारा भेजी गई 2.4 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग ने मामले को नया मोड़ दे दिया। ऑडियो में जावेद ने 4 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
इसमें सौरभ जैन, किसन जैन, अविनाश जैन (निवासी चंद्रपुर), वीरेंद्र उर्फ पप्पू रहांगडाले (निवासी मोहाड़ी) हैं। जावेद का आरोप था कि उसे उसका वेतन नहीं दिया जा रहा था, पैसे मांगने पर मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता था। वह जिस कंपनी में कार्यरत था, वह पहले बंद हो चुकी थी, लेकिन उससे जबरन ड्यूटी करने का दबाव डाला जा रहा था। पत्नी नाजिया जावेद शेख की शिकायत के आधार पर आंधलगांव पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जावेद ने स्पष्ट कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उसने अपने ऑडियो में कहा कि कंपनी ने 2031 तक सेवा का वादा किया था, लेकिन न वेतन मिला, न सुरक्षा। मानसिक यातना से तंग आकर उसने यह कठोर कदम उठाया।
Wardha News: MIDC के 502 प्लॉट में उद्योग की प्रतीक्षा…
जैसे ही रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हुई, चारों आरोपी फरार हो गए। अभी तक पुलिस को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, तुमसर सरकारी अस्पताल में जब मृतक का शव लाया गया, उस समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने परिवार को समझौते के लिए दबाव बनाने की कोशिश की, ऐसा मृतक के बहनोई ने बताया।
नाजिया ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है और वह अपने पति के लिए कठोर सजा की मांग करती है। आरोपी वीरेंद्र द्वारा बार-बार फोन पर धमकाया गया था, जिसकी जानकारी उसने एफआईआर में भी दी है।