अस्पताल में भर्ती उपसरपंच (सौजन्य-नवभारत)
Bhandara District Crime News: साकोली तहसील अंतर्गत गट ग्राम पंचायत गुढरी–चिचगांव के उपसरपंच विकास रहांगडाले तथा उनके छोटे भाई दिलीप रहांगडाले पर जमीन विवाद को लेकर तीन आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया। इस घटना में उपसरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में लाखनी पुलिस थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना चिचगांव में घटी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चिचगांव निवासी उपसरपंच विकास रहांगडाले की पैतृक कृषि भूमि पर उनका वैधानिक हक है। वे खेत में अपना ट्रैक्टर टिन शेड में रखकर घर लौट रहे थे।
उसी समय उनकी मां ने उन्हें बताया कि खेत में कोई पेड़ काट रहा है। यह सुनकर वे मौके पर पहुंचे, जहां आरोपी मनीष रहांगडाले (25) ने उपसरपंच का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद राजन रहांगडाले और नरेश रहांगडाले ने तीनों मिलकर उपसरपंच विकास रहांगडाले पर लात-घूंसे बरसाए और पीठ, गर्दन व सीने पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके छोटे भाई दिलीप रहांगडाले पर भी आरोपियों ने सीने पर जोरदार हमला किया। घटना के बाद घायल विकास और दिलीप रहांगडाले को पहले लाखनी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगे इलाज के लिए भंडारा जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें – 1 सीट पर 6 दावेदार, टिकट बंटवारे को लेकर नितिन गडकरी की दो टूक, बोले- मेरे पास है सभी सर्वे
क्षेत्राधिकार लाखनी पुलिस थाना होने के कारण बुधवार, 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच लाखनी पुलिस कर रही है।
उपसरपंच विकास रहांगडाले ने कहा कि, उक्त भूमि उनकी पैतृक संपत्ति है और उस पर उनका पूर्ण अधिकार है। इसके बावजूद साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे उपोषण का मार्ग अपनाने को मजबूर होंगे।