स्वास्थ्य अधीक्षक से मांगी 10 लाख की फिरौती (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Lakhandur News: पिछले अगस्त महीने में प्रसूति के लिए भर्ती एक गर्भवती महिला की प्रसव के कुछ समय बाद नवजात शिशु सहित मृत्यु हो गई थी। इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 25 नवंबर को मृतका के पति ने स्थानीय ग्रामीण अस्पताल के सामने अनशन आंदोलन शुरू किया था। इस आंदोलन को वापस लेने के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक से गाली-गलौज करने, प्रशासनिक कार्य में बाधा पहुंचाने और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप सामने आया है।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दत्तात्रेय ठाकरे की शिकायत पर लगभग एक सप्ताह बाद भंडारा जिले के प्रहार संगठन के उपाध्यक्ष जयेंद्र देशपांडे (निवासी-जेवनाला, तहसील लाखनी) के खिलाफ फिरौती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 अगस्त को आसोला निवासी विवेक शहारे की गर्भवती पत्नी प्रसूति के लिए लाखांदुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती हुई थी। अगले दिन प्रसूति के बाद प्रसूत महिला और नवजात शिशु की मृत्यु हो गई थी। इसी घटना के विरोध में पति ने 25 नवंबर को अनशन आंदोलन किया था।
27 नवंबर को आरोपी ने अस्पताल में स्वास्थ्य अधीक्षक के कक्ष में प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज की तथा प्रशासनिक कार्य में बाधा उत्पन्न की। आंदोलन वापस लेने के लिए उन्होंने मोबाइल फोन पर 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। इस फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग स्वास्थ्य अधीक्षक ने सुरक्षित रखी थी। इसी आधार पर 29 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
ये भी पढ़े: Bhandara News: अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का एक्शन, वर्षभर में साढ़े तीन करोड़ की शराब जब्त
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्रशासनिक कार्य में बाधा, अश्लील गाली-गलौज, धमकी और फिरौती मांगने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच थानेदार सचिन पवार के मार्गदर्शन में सहायक थानेदार आशीष गांद्रे कर रहे हैं।