हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस व ग्रामीण (इनसेट: मृतक एकनाथ)
भंडारा: भंडारा में जन्मदाता पिता ने अपने ही बेटे को बड़ी निर्ममता के साथ मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात 10 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे के दौरान भंडारा जिले के ग्राम रोंघा में हुई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मारे गया बेटा गोवर्धन नगर तुमसर निवासी एकनाथ धनराज ठाकरे (34) है। एकनाथ किसी काम के सिलसिले में अपने पैतृक गांव आया था। इस दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर उसका पिता धनराज डोमा ठाकरे (58) के साथ विवाद हो गया। इस विवाद के बाद निर्दयी पिता ने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी से बेटे के सिर पर वार कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गोबरवाही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के रूप में पिता को गिरफ्तार कर लिया। पंचनामे की कार्रवाई के बाद मृतक एकनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए तुमसर के सुभाषचंद्र बोस उपजिला अस्पताल में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का निधन
रोंघा के मुख्य बाजार चौराहे पर हुई हत्या की इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल निर्माण हो गया है। घटना होते ही स्थानीय लोग ठाकरे के घर परिसर में जमा हो गए। मौके पर जिला पुलिस की टीम भी पहुंची। घर के अंदर मृत बेटे का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। आरोपी पिता भी अपने किए पर शर्मिंदगी का अहसास कराते हुए वहीं बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें:- भंडारा बस स्टैंड पार्किंग में पेट्रोल चोरी का भंडाफोड़
मृतक एकनाथ ठाकरे मृदा एवं जल संरक्षण विभाग में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। यह विभाग तुमसर में लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। इसलिए वर्तमान में वह और उसका परिवार तुमसर शहर के गोवर्धन नगर में रह रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आर्थिक रूप से तंगहाल था और आरोपी पिता से हमेशा पैसों के लिए विवाद करता रहता था।
पेशे से दर्जी आरोपी पिता धनराज अपने बेटे के पैसे मांगने और विवाद करने से खासा परेशान हो गया था। बताया जाता है शनिवार को भी उनके बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गया कि पिता ने आपा खो दिया और आवेश में आकर बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी।