विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Bhandara Administration: भंडारा जिले में जनता दरबार में प्राप्त हुए जिला स्तरीय प्रकरणों का निपटारा 20 अक्टूबर तक करने के निर्देश जिले के पालकमंत्री एवं राज्य के राज्यमंत्री (गृह-ग्रामीण, गृहनिर्माण, शालेय शिक्षा, सहकार एवं खनिकर्म) डॉ। पंकज भोयर ने दिए।
बैठक डॉ. भोयर ने नागपुर स्थित म्हाडा कार्यालय से ऑनलाइन पद्धति से ली। भंडारा जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह से जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक नुरूल हसून, अपर जिलाधिकारी राजेंद्रकुमार जाधव, निवासी उपजिलाधिकारी लीना फालके सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में जिले से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
अतिवृष्टि के कारण पिछले 9 महीनों में 130 लोगों की दुर्घटनाओं में मृत्यु हुई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रशासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के नुकसान का पंचनामा तात्कालिक रूप से कर शासन को प्रस्ताव भेजने का आदेश भी जिलाधिकारी सावन कुमार ने संबंधित विभागों को दिया। बैठक में बताया गया कि वैद्यकीय महाविद्यालय के कार्य को प्राथमिकता देते हुए तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं पानंद मार्गों की मरम्मत के कार्य सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासन निर्णयानुसार प्रगति पर हैं।
पालकमंत्री डॉ। भोयर ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार की शिकायतों का निपटारा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। लंबित प्रकरणों का निश्चित समयसीमा में निपटारा हो, इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
ये भी पढ़े: भंडारा पुलिस ने दो अंतरराज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, 9 मामलों का हुआ पर्दाफाश
जनता दरबार में अब तक प्राप्त प्रकरणों का विवरण इस प्रकार है। तुमसर में 60 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 35 निपटाए गए जबकि 37 लंबित हैं। लाखनी में 51 प्रकरण प्राप्त हुए, 12 निपटाए गए और 39 लंबित हैं। साकोली में 50 प्रकरण प्राप्त हुए, 20 निपटाए गए और 30 लंबित हैं। मोहाडी में 65 प्रकरणों में से 21 निपटाए गए तथा 44 लंबित हैं। पवनी में 83 प्रकरणों में से 47 निपटाए गए जबकि 36 लंबित हैं। भंडारा तहसील में 151 प्रकरण प्राप्त हुए, 39 निपटाए गए और 112 लंबित हैं। लाखांदुर में 62 प्रकरणों में से 21 निपटाए गए तथा 41 लंबित हैं। कुल मिलाकर जिले में 522 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 195 का निपटारा हुआ और 339 अभी लंबित हैं।