गौवंशः तस्करी का पर्दाफाश (सौजन्य सोशल मीडिया)
Gondia News:गोरेगांव से नागपुर की ओर ले जाए जा रहे गौवंश की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से 20 मवेशियों को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई 25 नवंबर को सड़क अर्जुनी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने कुल 11 लाख 80 हजार रुपये का माल जब्त किया है, जिसमें मवेशी और ट्रक शामिल हैं। डुग्गीपार पुलिस ने नागपुर के बुनकर कॉलोनी निवासी सय्यद जावेद सय्यद हसन (39) और टेका नई बस्ती निवासी रिजवान शेख सुलेमान (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरेगांव से नागपुर की ओर अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर डुग्गीपार पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक (क्र. एमएच—) को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 20 गौवंश बिना चारा-पानी के बंधे हुए पाए गए। आरोपियों के पास गौवंश परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
फिर्यादी पुलिस नायक महेंद्र चौधरी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मुक्त कराए गए 20 मवेशियों की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये और ट्रक की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़े: IGMC नागपुर में हड़कंप: प्रोफेसर पर उत्पीड़न को आरोप, MARD ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
जांच हवलदार दीपक खोटेले द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गणेश वनारे के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमकुमार शेलके, हवलदार दीपक खोटेले, जागेश्वर उईके, राकेश राऊत, आनंदराव ईस्कापे, गुट्टे, पुलिस नायक महेंद्र चौधरी, घनश्याम मुले, संदीप इंगले व विशाल खोब्रागड़े शामिल थे।