चाकू की नोंक पर लूटपाट करने वाला गिरोह गिरफ्तार। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
भंडारा: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर पिपरी फाटे के पास गुरुवार, 29 मई की मध्यरात्रि को दूध ले जा रहे एक वाहन को रोककर चाकू की नोंक पर लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद जवाहरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विहीरगांव, तहसील मोहाड़ी निवासी रोहित अर्जन गोमासे (27) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि 28 मई की रात 12 बजे के आसपास वे आयशर वाहन क्रमांक एमएच-36-एए-3213 में चालक पंकज बिसने और मजदूर पंकज रहांगडाले (दोनों निवासी टाकला) के साथ काटेबाम्हणी से दूध के कैन लेकर भंडारा डेयरी जा रहे थे। बाद में वे नागपुर जाने के लिए निकले और पिपरी फाटे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर लघुशंका के लिए रुके।
इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर आए चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें चाकू दिखाकर पैसों की मांग की। आरोपियों ने पंकज बिसने की जेब से 250 रुपये छीन लिए और रोहित गोमासे व पंकज बिसने के साथ मारपीट की। उन्हें जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर नए बायपास रोड से होते हुए पिंडकेपार के पास रेलवे लाइन के इलाके में ले जाकर फिर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए और उन्हें रास्ते में छोड़ दिया। पीड़ितों ने तुरंत जवाहरनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक बोरकर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिसकर्मी गजभिये, वरखडे, गायधने, धुर्वे के नेतृत्व में की गई जांच में आरोपियों की मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर खोजबीन की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि एक मोपेड नंबर एमएच-36-एजे-3053 में गणेशपुर निवासी तेजस सुनील घोडीचोर की है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने गणेशपुर निवासी साथियों मोहित विष्णु मडामे (20), तेजस दादाराम बडवाईक (23), और सागर देवानंद भुरे (27) के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने की बात कबूल की।
चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 309(6), 115(2), 351(2)(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक राठौड़ कर रहे हैं। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बोरकर, पोउपनि राठौड़, हवालदार गजभिये, वरखडे, लोकेश गायधने, राहुल, चालक धुर्वे और उनकी टीम ने अंजाम दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। आगे की जांच जवाहरनगर पुलिस की ओर से की जा रही है।